• img-fluid

    महाराष्ट्र सरकार में फूट पड़ने का दावा, मॉनसून सत्र के बाद अजित गुट के 18-19 एनसीपी विधायक बदलेंगे पाला

  • June 18, 2024

    मुंबई (Mumbai) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नेता रोहित पवार (Rohit Pawar) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में फूट पड़ने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ एनसीपी के 18-19 विधायक राज्य विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र के बाद उनके पाले में आ जाएंगे। रोहित पवार ने सोमवार को मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कई विधायक हैं जिन्होंने जुलाई 2023 में पार्टी में हुए विभाजन के बाद कभी भी पार्टी के संस्थापक शरद पवार और दूसरे सीनियर नेताओं के खिलाफ गलत बात नहीं की।’


    एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार के पोते ने कहा, ‘ऐसे विधायकों को विधानसभा सत्र में भाग लेना है और अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विकास निधि प्राप्त करनी है। इसलिए वे सत्र समाप्त होने तक प्रतीक्षा करेंगे। एनसीपी के 18 से 19 विधायक हमारे और पवार साहब के संपर्क में हैं, और वे मॉनसून सत्र के बाद उनके पक्ष में आ जाएंगे।’ मालूम हो कि अविभाजित एनसीपी ने 2019 के चुनावों में 54 विधानसभा सीटें जीती थीं। जुलाई 2023 में जब पार्टी विभाजित हुई, तो अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने लगभग 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया था।

    महाराष्ट्र विधानमंडल का मॉनसून सत्र कब से शुरू
    विधानमंडल का मॉनसून सत्र 27 जून से शुरू होगा और 12 जुलाई को समाप्त होगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह आखिरी सत्र होगा। दूसरी ओर, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि अगर लोकसभा चुनाव स्वतंत्र होते तो भाजपा केवल 40 सीटें ही जीत पाती। ठाकरे ने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट के परिणाम को भी धोखाधड़ी करार दिया, जहां शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के रवींद्र वायकर से 48 मतों से हार गए। विधायक ने दावा किया, ‘सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके हमारी जीत छीन ली गई।’

    Share:

    गाजा में बकरीद मना रहे लोगों बेकसूर फिलिस्तीनियों पर आईडीएफ ने बरपाया कहर

    Tue Jun 18 , 2024
    नई दिल्ली. इजरायल (israel) ने एक बार फिर बेगुनाह फिलिस्तीनियों (innocent Palestinians) पर कहर ढा दिया है. इजरायली सेना ने मध्य गाजा (Gaza) के ब्यूरिज कैंप पर भारी बमबारी की है. इस बमबारी में पांच बच्चों और एक महिला समेत कम के कम नौ लोग मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved