img-fluid

महाराष्ट्र की पूर्व CID चीफ रश्मि शुक्ला से मुंबई पुलिस की पूछताछ खत्म, बड़े नेताओं की फोन टेपिंग से जुड़ा मामला

March 16, 2022


मुंबई: महाराष्ट्र खुफिया विभाग (CID) की पूर्व प्रमुख रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की पूछताछ खत्म हो गई है. शुक्ला, बुधवार को सुबह 11 बजे अपने वकील के साथ थाने पहुंचीं. सुबह ग्यारह बजे से राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों की फोन टेपिंग से जुड़े मामले (Phone Taping Case) में मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन (Colaba Police Station) में पूछताछ की गई. यह पूछताछ करीब दो से सवा दो घंटे तक चली. पूछताछ के बाद रश्मि शुक्ला अपने वकील के साथ कोलाबा पुलिस स्टेशन से चली गई.

अब 23 तारीख को एक बार फिर उनसे पूछताछ की जाएगी. इस महीने की शुरुआत में कोलाबा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ ताजा एफआईआर दर्ज की गई थी. उन पर भारतीय टेलीग्राफ एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव जैन की शिकायत के आधार पर शुक्ला के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया था. उन पर आरोप है कि जब वे सीआईडी प्रमुख थीं तब उन्होंने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे और शिवसेना सांसद संजयर राउत जैसे राज्य के बड़े नेताओं के कथित रूप से फोन टेप करवाए थे. यह उस समय की बात है जब विधानसभा चुनाव के बाद महा विकास आघाडी सरकार के गठन की तैयारी चल रही थी.


इस बीच रश्मि शुक्ला अपने ऊपर लगे एफआईआर को रद्द करने की अपील करने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) के शरण में गई थीं. रश्मि शुक्ला की याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई हाई कोर्ट उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दी थी और 25 मार्च तक उन पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था. साथ ही अदालत ने शुक्ला को 16 और 23 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच थाने में पेश होने को भी कहा था.

कांग्रेस नेता नाना पटोले की फोन टेपिंग का भी है आरोप
इससे पहले, पुणे पुलिस ने कांग्रेस नेता नाना पटोले के फोन की कथित अवैध टैपिंग के संबंध में शुक्ला के खिलाफ एक केस दर्ज किया था. यह उस वक्त की बात है जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार थी. तब नाना पटोले ने महाराष्ट्र विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था और उन्होंने इसकी जांच करने की मांग की थी. फिलहाल रश्मि शुक्ला हैदराबाद में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (CRPF) के साउथ जोन के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर डेप्यूटेशन पर तैनात हैं.

Share:

अंजान फोन कॉल्स से भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा परेशान, 'दे रहे जान से मारने की धमकी'

Wed Mar 16 , 2022
भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद (BJP MP) साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अनजान फोन कॉल्स आने बंद नहीं हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें देशभर के साथ-साथ विदेश से भी फोन कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. इस सिलसिले में जिला कोर्ट में बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved