• img-fluid

    भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल को लेकर मुंबई पुलिस को दी धमकी, सिक्योरिटी अलर्ट पर

    November 15, 2023

    मुंबई: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले मुंबई पुलिस को मैच को लेकर धमकी वाला मैसेज मिला है. सोशल मीडिया ‘X’ पर धमकी देने वाला पोस्ट अपलोड किया गया है. पोस्ट में मैसेज के साथ हथियारों की तस्वीर भी अपलोड की गई है. धमकी वाला पोस्ट मिलते ही मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है. वानखेड़े स्टेडियम की पुलिस सिक्योरिटी पुख्ता करने के साथ मैसेज की भी जांच की जा रही है.

    मुंबई पुलिस ने धमकी वाले मैसेज की पुष्टि की है. मुंबई पुलिस को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मैच में ‘संभावित व्यवधान’ की धमकी वाला मैसेज सोशल मीडिया पर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस के 1 अधिकारी ने यह जानकारी दी है.


    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर दी धमकी
    अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया मंच एक्स पर धमकी देने वाला पोस्ट किया गया था, और इसमें मुंबई पुलिस के आधिकारिक हैंडल को टैग किया गया था. पोस्ट में 1 बंदूक, हथगोले और गोलियों की तस्वीरें बनी हुई थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी मिलने के बाद पुलिस वानखेड़े स्टेडियम की कड़ी निगरानी कर रही है. उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया गया है.

    भारत ने जीता सेमीफाइनल का टॉस
    वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर शुरू हो गया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मैच में टॉस जीत लिया है, और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. यहां जो जीतेगा वो फाइनल में जाएगा और हारने वाली टीम के टूर्नामेंट के बाहर होने का टिकट कटेगा.

    Share:

    बीहड़ में बागी से ज्यादा BSP का खतरा, मायावती ना बिगाड़ दें कांग्रेस-बीजेपी का खेल?

    Wed Nov 15 , 2023
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासत में ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) संभाग कभी बागी बीहड़ों (rebel ravines) के लिए जाना जाता था. बागी सियासी खेल बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखते हैं. इस बार बागी यानि डकैत भले ही चुनावी मैदान में न हो, लेकिन सियासत में बगावत का सबसे गाढ़ा रंग कहीं नजर आ रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved