मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धमकी (Threat) देने के मामले में एक महिला (Woman) को हिरासत में लिया गया है। धमकी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कंट्रोल रूम में मिली। अधिकारियों ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार 34 वर्षीय एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप है।
अधिकारी ने बताया कि शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष को बुधवार को धमकी भरा कॉल आया। कॉल का पता पश्चिमी उपनगरों के अंबोली से लगाया गया और उसके बाद मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने महिला कॉलर का पता लगाया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद महिला मानसिक रूप से अस्थिर पाई गई और कॉल को ‘शरारत’ के तौर पर पाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved