हैदराबाद। मुंबई पुलिस (mumbai police) के पोर्ट जोन के डीसीपी डॉक्टर सुधाकर पठारे (DCP Dr Sudhakar Pathare) की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। ये कार एक्सीडेंट हैदराबाद में हुआ है। बता दें कि सुधाकर पठारे ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद गए थे। वह 2011 बैच के IPS अधिकारी थे।
एसपी नगर कुरनूल वैभव गायकवाड़ (IPS) ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सुधाकर पठारे आईपीएस 2011 (डिप्टी एसपी भर्ती) और उनके सह-भाई भागवत खोडके की आज तेलंगाना के श्रीशैलम नगर कुरनूल के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दुखद खबर है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन्हें शक्ति प्रदान करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved