img-fluid

मुंबई पुलिस ने नकली IPS ऑफिसर को किया गिरफ्तार

October 11, 2020


बेंगलूरु । मुंबई पुलिस ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु से एक नकली आईपीएस ऑफिसर को गिरफ्तार किया है, शख्स खुद को आईपीएस ऑफिसर बताता था, उस पर एक सूरत के व्यापारी का अपहरण कर 15 लाख रुपए ऐंठने का आरोप है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यापारी को अपहरण कर सूरत में उसके घर ले गया, और उसे छोड़ने के बदले कीमती स्मार्टफोन और कीमती घड़ियां और करीब 15 साल की रंगदारी बसूली. आरोपी की पहचान एसएस शर्मा के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी के फरार होते ही पीड़ित व्यापारी ने सूरत में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि नकली आईपीएस ऑफिसर ने उसे व्यावसायिक विवाद के निपटारे के लिए बुलाया, जैसे ही व्यापारी मुंबई के होटल में पहुंचा, आरोपी ने उस पह हमला कर दिया और उसका अपहरण कर सूरत ले गया.

व्यापारी ने बताया कि जैसे ही उसे आईपीएस ऑफिसर पर शक हुआ, उसने तुरंत मुंबई पुलिस से संपर्क किया, पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नकली आईपीएस ऑफिसर पर आईपीसी की धारा 364 ए, 342, 386, 170, 323, 504, 120 बी, 34 और आर्म एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने 13 अक्टूबर तक पुलिस को उसकी रिमांड सौंपी है.

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश में भी नकली आईपीएस बनकर लोगों के साथ ठगी कर चुका है, वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के एक व्यापारी को आरोपी ने मुंबई के चर्चगेट में एक फाइव स्टार होटल में उसके निजी व्यावसायिक विवाद के सेटेलमेंट के लिए बुलाया, व्यापारी जब होटल में पहुंचा और कमरे में एंट्री ली, तो आरोपी ने पिस्टल दिखाकर व्यापारी पर हमला कर दिया, और उसे किडनैप कर सूरत ले गया. व्यापारी को छोड़ने के बदले उसने लाखों की रंगदारी बसूली है.

Share:

कोरोना अपडेटः देश में 70 लाख के पार हुए संक्रमित, अब तक 1 लाख से ऊपर मौत

Sun Oct 11 , 2020
नई दिल्ली। भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई है। इनमें से एक लाख 8 हजार 334 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 60 लाख से ज्यादा हो गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 8 लाख 67 हजार पर आ गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved