img-fluid

मुंबई : मातोश्री के बाहर मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन, संजय राउत बोले- आधे क्रिमिनल थे

August 12, 2024


नई दिल्ली. देश (India) में इस समय वक्फ बोर्ड संशोधन बिल (Wakf Board Amendment Bill) चर्चा का विषय बना हुआ है. मोदी सरकार (modi government) ने बीते गुरुवार को वक्फ बोर्ड एक्ट में बदलाव के लिए संशोधन विधेयक को संसद (Parliament) में पेश किया था. इस विधेयक पर हुई डिबेट के दौरान शिवसेना (उद्धव गुट) (Shiv Sena (Uddhav faction)) के सांसद सदन से नदारद रहे थे. इसी के विरोध में मुस्लिमों ने मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री (Matoshree) के बाहर प्रदर्शन किया.


मातोश्री के बाहर इन प्रदर्शनों पर शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि जो लोग मातोश्री के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे हैं, उनमें से आधे अपराधी हैं. इन्हें एकनाथ शिंदे ने प्रोटेस्ट करने के लिए भेजा है. राउत ने इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ तस्वीरें भी दिखाईं और शिवसेना के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को शिंदे के आदमी बताया.

संजय राउत ने कहा कि मातोश्री के बाहर सुपारी का कार्यक्रम चलता है. मुंबई में सुपारी का बहुत व्यापार चल रहा है और यह सब दिल्ली के रास्ते होता है. इस मामले में मातोश्री के बाहर जो प्रदर्शन हुआ, वहां भी ऐसे ही लोग थे. ये पैसा देकर सुपारी देकर भेजे हुए लोग थे. इस बिल को जेपीसी के पास भेजा गया है.

राउत ने कहा कि लेकिन मातोश्री के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया गया. हंगामा करने वाले कुछ 10 से 12 लोग आए थे, जिनमें से आधे क्रिमिनल थे. इन्हें किसने भेजा? यह सुपारी किसकी थी? मैं आपको दिखाना चाहता हूं, जो 10 से 12 लोग मातोश्री के बाहर हमारे खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. वह सब मुख्यमंत्री के लोग थे. सभी के सब वर्षा (एकनाथ शिंदे आवास) में रहते हैं. उनके लोगों के साथ घूमते हैं. हमारे पास सभी के नाम और उनका पूरा रिकॉर्ड है.

संजय राउथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री के पास खड़े रहते हैं. ये महाशय मोर्चा में थे, देख लीजिए किसके साथ हैं. ये दूसरा शख्स सलमान शेख है, ये भी मुख्यमंत्री शिंदे के साथ है.

उन्होंने कहा कि ये सभी लोग सुपारी गैंग के मेंबर थे, वही सुपारी गैंग जो वर्षा में बैठी है. इस सुपारी गैंग के मुखिया दिल्ली में बैठे हैं. हमारे पास सभी साक्ष्य हैं, ये जो कुछ हुआ है जनता सब देख रही है. आपका नकाब निकल गया है.

उन्होंने हिंदू, मुस्लिम राजनीति पर कहा कि राजनीति ठीक हो रही है आप हारने जा रहे हैं. मोदी जी भी यह 10 साल से कहते थे, वो भी हार गए और महाराष्ट्र में अब देवेंद्र फडणवीस और उनकी जो सुपारी गैंग है वह भी हारेगी. बालासाहेब ठाकरे की यह भूमि है उसमें इन लोगों ने गंदगी की है लेकिन महाराष्ट्र के लोग माफ नहीं करेंगे.

Share:

इंदौर में अरबों की वक्फ जमीनों पर डली सुनियोजित डकैतियां मात्र 25 पैसे फीट पर दे डाली सालों की किराएदारी

Mon Aug 12 , 2024
अग्रिबाण भंडाफोड़ (पार्ट-1)… बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने महालक्ष्मी नगर मेन रोड पर 52000 फीट बेशकीमती जमीन पर 12 साल से खेल जारी, एक 100 करोड़ की जमीन तो प्रशासन ने मुक्त भी करवाई इंदौर, राजेश ज्वेल। भूमाफियाओं और जमीनी जादूगरों ने गृह निर्माण संस्थाओं के अलावा नजूल और अन्य जमीनों में तो बड़े पैमाने पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved