मुंबई। मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने गत दिवस कहा कि आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर विवाद पैदा करने वाले उनके टि्वटर हैंडल (twitter handle) से किया गया ट्वीट शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने ‘गुस्से में आकर’ पोस्ट किया था, हालांकि भाजपा ने पेडनेकर को इस ट्वीट के लिए माफी मांगने को कहा है।
शिवसेना नेता पेडनेकर (Shiv Sena leader Pednekar) ने कहा कि जब वह बुधवार को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम में भाग ले रही थीं तो उनका मोबाइल फोन पार्टी के एक कार्यकर्ता के पास था जिसने ट्वीट कर दिया। महापौर ने कहा कि जब उन्होंने वापस फोन लिया तो तुरंत ट्वीट डिलीट कर दिया। इसी को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति बयानबाजी शुरू हो गई।
बता दें कि बुधवार को उस समय विवाद पैदा हो गया था जब एक टि्वटर यूजर ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के वैश्विक अनुबंध की स्थिति के बारे में महापौर से सवाल पूछा।
टि्वटर यूजर ने पूछा कि ‘कॉन्ट्रैक्ट किन्हें दिया गया?, तो इसपर पेडनेकर ने जवाब दिया, ‘तुम्हारे बाप को.’ पेडनेकर ने बाद में आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस ट्वीट के वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने महापौर की आलोचना की। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस ट्वीट को लेकर पेडनेकर को माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि मैं बृह्नमुंबई महानगरपालिका, शिवसेना और मुंबई की महापौर से यह स्पष्ट करने का आग्रह करता हूं कि क्या यह वास्तव में महापौर की प्रतिक्रिया थी। पूर्व सांसद ने कहा कि महापौर को इस संबंध में माफी मांगनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved