नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का मानना है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टीम में अनुभवी पीयूष चावला (Piyush Chawla) को शामिल कर अपनी स्पिन गेंदबाजी को और मजबूत बना लिया है। बता दें कि मुंबई को आईपीएल के इस संस्करण में अपने 9 मैच चेन्नई और दिल्ली के धीमे और घुमावदार पिच पर खेलने हैं।
खेल चैनल स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में पार्थिव ने कहा,”मुझे नहीं लगता कि दिल्ली और चेन्नई की पिचों पर खेलना मुंबई इंडियंस के लिए नुकसान की बात है, क्योंकि, अगर आप पिछले साल के मुंबई इंडियंस टीम को देखते हैं, तो केवल एक चीज थी जिसे सभी नोटिस कर सकते थे – उनके पास एक अनुभवी स्पिनर नहीं था। उनके पास क्रुनाल पांड्या और राहुल चाहर हैं, लेकिन उन्हें किसी अनुभवी की जरूरत थी और यही मुंबई इंडियंस ने इस नीलामी में किया। उन्हें आईपीएल के बहुत अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला मिले। जो जानते हैं कि धीमी और स्पीनिंग पिचों पर कैसे गेंदबाजी की जाती है।”
उन्होंने आगे कहा,”मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस ने सभी आधारों को कवर किया है। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां खेल रहे हैं। यही कारण है कि वह चैंपियन हैं।” गौरतलब है कि आईपीएल का अगला संस्करण 09 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस बार कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved