img-fluid

IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस की पहली जीत से 4 टीमों को हुआ भारी नुकसान, टॉप-2 में ये टीमें

  • April 01, 2025

    नई दिल्ली । हार्दिक पांड्या (hardik pandya)की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस(mumbai indians) ने आखिरकार आईपीएल 2025 (ipl 2025)की पॉइंट्स टेबल(Points Table) में अपना खाता खोल लिया है। सीजन के 12वें मुकाबले में उन्होंने सोमवरा, 31 मार्च की रात कोलकाता को 8 विकेट से रौंदकर सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा। उनकी इस जीत से पॉइंट्स टेबल में चार टीमों को नुकसान हुआ है। एमआई अपनी पहली जीत के बाद ताजा पॉइंट्स टेबल में 10वें से सीधा 6ठे पायदान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, सीएसके से पहला मैच हारने के बाद उन्हें जीटी के खिलाफ भी 36 रनों से मैच गंवाना पड़ा था। हालांकि केकेआर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर एमआई ने अपने नेट रन रेट को भी सुधारा है।


    आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस अब तीन में से 1 मैच जीतकर 6ठे पायदान पर पहुंच गई है। उनका नेट रन रेट +0.309 का है। एमआई की इस जीत से केकेआर समेत चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स को नुकसान हुआ है। यह चारों टीम बॉटम-4 में है।

    वहीं बात आईपीएल 2025 की टॉप-4 टीमों की करें तो, सीजन की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले पायदान पर बनी हुई है। उनके पीछे दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। यह दोनों टीमें अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स और चौथे पर गुजरात टाइटंस है।

    आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

    टीमेंमैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु2204+2.266
    दिल्ली कैपिटल्स2204+1.320
    लखनऊ सुपर जायंट्स2112+0.963
    गुजरात टाइटन्स2112+0.625
    पंजाब किंग्स1102+0.550
    मुंबई इंडियंस3122+0.309
    चेन्नई सुपर किंग्स3122-0.771
    सनराइजर्स हैदराबाद3122-0.871
    राजस्थान रॉयल्स3122-1.112
    कोलकाता नाइट राइडर्स3122-1.428
    बात एमआई वर्सेस केकेआर मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की टीम मात्र 116 रनों पर सिमट गई। एमआई के लिए गेंदबाजी में डेब्यूटंट अश्विनी कुमार चमके जिन्होंने 4 शिकार किए। वहीं दीपक चाहर को दो तो, बोल्ट, हार्दिक, विग्नेश और सेंटनर ने 1-1 विकेट चटकाए। कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 26 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं 5 बल्लेबाज सिंगल डिजीट पर आउट हुए। 117 रनों के टारगेट को एमआई ने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस रन चेज में अहम भूमिका रियान रिकल्टन (62*) ने अर्धशतक जड़ निभाई।

    Share:

    सलमान ने धर्मेंद्र के बारे में कहा-मैंने उन्हें उनके बेटों से ज्यादा फॉलो किया है

    Tue Apr 1 , 2025
    मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म थिएटर पर रिलीज हो चुकी है जिसे ऑडियंस से खास रिस्पोंस नहीं मिल रहा है। इस बीच एक्टर अलग-अलग जगह इंटरव्यूज दे कर अपनी फिल्म को प्रोमोट कर रहे हैं। हाल में दिए एक इंटरव्यू में दबंग खान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved