img-fluid

8 पाकिस्तानियों को मुंबई की अदालत ने सुनाई 20 साल की सजा

January 02, 2025

मुंबई: गुजरात के तट पर 2015 में पकड़ी गई एक नाव में 232 किलोग्राम हेरोइन रखने और उसे परिवहन करने के मामले में एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने आठ पाकिस्तानी नागरिकों को 20 साल की सजा सुनाई. ये मामला काफी गंभीर था, क्योंकि ये ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ था. अदालत ने सभी दोषियों पर 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जो इस अपराध की गंभीरता को दर्शाता है. ये फैसला बुधवार (1 जनवरी) को विशेष न्यायाधीश शशिकांत ई. बांगर ने सुनाया. हालांकि विस्तृत आदेश अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन इस फैसले को ड्रग तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.


भारत के कोस्ट गार्ड ने 2015 में गुजरात तट से एक नाव पकड़ी थी जिसमें 232 किलोग्राम हेरोइन लाई जा रही थी. जानकारी के मुताबिक इस नाव में कुल आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे. प्रॉसिक्यूशन ने बताया कि नाव में 11 ड्रम थे जिनमें 20 प्लास्टिक पाउच मिले. इसके अंदर गेहुंआ ब्राउन रंग का पाउडर था. जांच के बाद ये पुष्टि हुई कि ये पाउडर हेरोइन था. इसके अलावा नाव से तीन सैटेलाइट फोन, जीपीएस नेविगेशन चार्ट और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद हुए थे.

Share:

धार्मिक स्थलों के सर्वे के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Thu Jan 2 , 2025
नई दिल्ली: प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. गुरुवार को हुई संक्षिप्त सुनवाई में कोर्ट ने उनकी याचिका को मामले पर पहले से लंबित दूसरी याचिकाओं के साथ जोड़ दिया. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि वह सभी याचिकाओं पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved