इंदौर। 14 साल पहले फिल्मी सितारों की मौजूदगी में भव्य आयोजन के साथ पिनेकल ड्रीम्स प्रोजेक्ट पिपल्याकुमार की 10 एकड़ जमीन पर शुरू किया गया, जिसमें हाईराइज टॉवरों का निर्माण किया जाना था। 640 फ्लेट के 6 टॉवर तो निर्मित किए गए, जो आधे-अधूरे रहे।
वहीं चार टॉवरों का तो काम ही शुरू नहीं हो पाया। इस महाघोटाले में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का फर्जीवाड़ा हुआ और इसमें लिप्त आशीष दास, पुष्पेन्द्र वडेरा सहित अन्य के खिलाफ आरोप भी लगे और फिलहाल घोटालेबाज फरार भी हैं। वहीं अभी नेशनल कम्पनी लॉ ट्रिब्यूनल ने 26 पेज का एक विस्तृत आदेश पारित करते हुए पीडि़त खरीददारों को बड़ी राहत दी और अब मुंबई के बिल्डर देवरथ डवलपर्स प्रा.लि. इस अधूरे प्रोजेक्ट को 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि लगाकर पूरा करेंगे और बदले में खाली जमीन पर नए टॉवरों का निर्माण कर अपनी राशि निकालेंगे।
जेएसएम देवकॉन प्रा.लि. ने 2009-10 में पिनेलडी ड्रिम्स प्रोजेक्ट शुरू किया था। 11.30 एकड़ के इस प्रोजेक्ट में कल 11 टावर बनने थे, सन 2016 तक 6 टावर आधे अधूरे बने और उसके बाद में कंपनी के डायरेक्टर प्रोजेक्ट को अधूरा छोडक़र भाग गए. उसके बाद ठगे गए ग्राहकों ने एक संघर्ष समिति बनाकर श्री सांवरलाल शर्मा, सेवानिवृत्ति नौसेना अधिकारी के नेतृत्व में अदालत का रुख किया। कानूनी कार्रवाई के बीच में ही किसी अन्य ऋण दाता ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में दीवाल शोध प्रक्रिया शुरू कर दी. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने एक इंसॉल्वेंसी प्रोफेशनल को नियुक्त किया, यद्यपि इसकी कार्य प्रणाली से लेनदारों की समिति संतुष्टि नहीं थी और उसे हटाकर इंदौर निवासी दूसरे इंसॉल्वेंसी प्रोफेशनल छाया गुप्ता की नियुक्ति नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल द्वारा नवंबर 2022 में की गई। फ्लैट खरीदारों की ओर से दिल्ली के एडवोकेट नीरज गुप्ता को अपना वकील नियुक्त किया गया जिन्होंने पुराने इंसॉल्वेंसी प्रोफेशनल को हटाकर नए इंसॉल्वेंसी प्रोफेशनल के नियुक्ति में और लेनदारों की समिति में गलत तरीके से जोड़े गए मेसर्स अशोका हाईटेक बिल्डर्स को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष संजय कुंद्रा और नीरज गुप्ता की टीम ने छाया गुप्ता के साथ पूरे प्रक्रिया को पटरी पर लाने में और किसी नए बिल्डर के माध्यम से प्रक्रिया को पूर्ण करने का बीड़ा उठाया और इस मार्ग में आने वाली सभी समस्याओं को एक-एक करके हल किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved