img-fluid

केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मुंबई सिटी होगी प्रबल दावेदार

December 19, 2021

गोवा। मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) अपनी लगातार चार जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने उतरेगा, जब मौजूदा चैम्पियनों का सामना रविवार को फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Hero Indian Super League (ISL) 2021-22) के लीग मैच में केरला ब्लास्टर्स एफसी (Kerala Blasters FC) से होगा।

मुंबई की टीम का इस सीजन में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। उसने अपनी विपक्षी टीमों को न केवल हराया है बल्कि बड़े अंतर के बोझ तले दबाकर रखा है। कोच डेस बकिंगहम की देखरेख में खेल रहे मुंबई सिटी को पिछले मैच में रक्षात्मक रूप से बेहद सुदृढ़ चेन्नइयन एफसी ने लम्बे समय तक रोके रखा लेकिन इस कठिन बाधा को भी 86वें मिनट में उसने पार कर लिया।

मुंबई की टीम छह मैचों में 15 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर विराजमान है और उसका लक्ष्य जल्दी से प्लेऑफ में जगह बनाना है। इस क्रम में वो अपने सभी मैच जीतते रहने की कोशिश जारी रखेगी।


मुंबई की सफलता के पीछे अहमद जहौह की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। मोरोक्कन मिडफील्डर ने पिछले मैच में हुए एकमात्र गोल में मदद प्रदान की थी, जिससे मुंबई को सीजन की पांचवीं जीत मिली। वह मुंबई के छह मैचों में पांच बार गोल करने में सहायता प्रदान कर चुके हैं। अगर वो इस प्रदर्शन को जारी रखते हैं, तो वह अपना और लीग रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

बकिंगहम ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, “खिलाड़ी जहां हैं, मैं खुश हूं। हम प्री-सीजन शुरू करने वाले आखिरी टीम थे। लेकिन हमने अब तक जो भी काम किया है और एक ईकाई के रूप में प्रदर्शन किया, उससे मैच खुश हूं।” उन्होंने कहा, “हमने सीजन की अच्छी शुरुआत की है। यह 20 मैचों का सत्र है। हमें हर मुकाबले में बेहतर होने की जरूरत है। हमें विभिन्न चुनौतियों का जवाब देना होगा।”

दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। उसके खाते में केवल एक जीत और तीन ड्रा से छह अंक हैं। केरला को पिछले मैच में एससी ईस्ट बंगाल से 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा था। वो मुंबई सिटी के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा लेकिन इसके लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

केरला ब्लास्टर्स के कोच इवान वुकोमैनोविक ने कहा, “हर कोई सकारात्मक रहने और निरंतरता बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। हम हर मैच और हर अंक के लिए लड़ना चाहते हैं।” उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच को लेकर कहा, “इस प्रकार का मैच अपना खेलना चाहते हो और इसके लिए आगे बढ़ते हो।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रायसेनः बांसखेड़ी घाट पर नर्मदा नदी में पलटी नाव, छह को बचाया, तीन लापता

Sun Dec 19 , 2021
– पति-पत्नी और उनका दो वर्षीय बेटे की तलाश जारी, मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख रायसेन। रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसखेड़ी स्थित घाट पर नर्मदा नदी में शनिवार शाम को एक नाव अनियंत्रित होकर पटल गई। बताया जा रहा है कि नाव में नौ लोग सवार थे, जिनमें से छह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved