img-fluid

Mumbai: CBI का बड़ा एक्शन, दो पासपोर्ट सेवा केंद्रों के 14 अधिकारी व 18 एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज

June 30, 2024

मुंबई (Mumbai)। CBI ने भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप में मुंबई (Mumbai) में दो पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendra- PSK) के 14 अधिकारियों (14 officers) के खिलाफ FIR दर्ज की. जांच एजेंसी ने शनिवार को महाराष्ट्र में 33 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. एजेंसी के अनुसार, CBI ने लोअर परेल और मलाड (Lower Parel and Malad) में केंद्रों के अधिकारियों और बिचौलियों (officials and middlemen) से जुड़े एक भ्रष्टाचार रैकेट का पर्दाफाश किया है. CBI ने अपनी 12 FIR में 18 एजेंट और बिचौलियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।


CBI के एक अधिकारी ने बताया, ‘ये अधिकारी पासपोर्ट सेवा एजेंट के साथ लगातार संपर्क में थे और अपर्याप्त या अधूरे डाक्यूमेंट्स के आधार पर या पासपोर्ट आवेदकों के पर्सनल डिटेल में हेरफेर करके पासपोर्ट जारी करने के बदले में अनुचित लाभ लेने के लिए उनके साथ साजिश रचते थे।

अधिकारियों ने बताया कि 26 जून को विदेश मंत्रालय के सतर्कता विभाग के साथ PSK में संयुक्त औचक निरीक्षण के दौरान कथित भ्रष्टाचार का पता चला. उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन, सोशल मीडिया चैट और UPI पेमेंट के विश्लेषण से कई लाख रुपये के कुछ संदिग्ध लेनदेन सामने आए।

एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी PSK अधिकारी जूनियर और सीनियर पासपोर्ट सहायकों के पद पर हैं और कथित तौर पर विभिन्न पासपोर्ट सेवा एजेंट और बिचौलियों के साथ मिलीभगत करके काम कर रहे थे. साथ ही अपने या अपने परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में अवैध रूप से पैसे ले रहे थे।

विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद CBI ने अधिकारियों और बिचौलियों के खिलाफ 12 FIR दर्ज कीं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को मुंबई और नासिक में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें डिजिटल डिवाइस, डाक्यूमेंट्स और अन्य सामग्री जब्त की गई।

Share:

T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर इंडिया को कितनी मिली प्राइज मनी? जानें

Sun Jun 30 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) का खिताबी मुकाबला भारत (India)ने 7 रनों से जीत 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy)का सूखा खत्म किया। भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013(champions trophy 2013) के रूप में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, वहीं 13 साल बाद भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved