धर्मशाला। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) के फाइनल (final) में मुबंई (Mumbai) ने हिमाचल (Himachal) को तीन विकेट से शिकस्त दी है। कोलकाता के इडन गार्डन (Eden Gardens of Kolkata) में खेले गए शाम के मुकाबले में मुंबई की टीम ने हिमाचल को हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल की टीम ने 143 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने सात विकेट खोकर 146 रन बनाए और तीन गेंद शेष रहते यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों टीमें पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थीं और मुंबई ने खिताबी जंग अपने नाम की। हिमाचल ने इससे पहले पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में इस टीम के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने की भी संभावना थी, लेकिन इस बार हिमाचल की टीम कमाल नहीं कर पाई।
इससे पूर्व पहले मुबंई ने टास जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हिमाचल ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुबंई ने 19.3 ओवरों में सात विकेट खोकर 146 रन बनाकर फाइनल जीत लिया। मुबंई की ओर से सरफराज ने स्र्वाधिक 36 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रेयस अययर ने 34 और यशस्वी जायसवाल ने 27 रन बनाए।
इससे पूर्व हिमाचल से एकांत सेन ने 29 गेंदों में स्र्वाधिक 37 रन बनाए। वहीं आकाश वशिष्ट ने 25 जबकि निखिल गांगटा ने 22 रनों का योगदान दिया। मुबंई की ओर से तनुष और मोहित ने हिमाचल के तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि हिमाचल से वैभव अरोड़ा ने तीन जबकि ऋषि धवन और मयंक डागर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के क्वालीफाई करने वाले हिमाचल ने फाइनल तक का शानदार सफर बिना कोई मैच हारे तय किया था। सेमीफाइनल मुकाबले में हिमाचल ने पंजाब की टीम को 13 रनों से शिकस्त दी थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved