मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में पूजा करके लौट रहे 2 पुजारियों पर हमले (Attacks on priests) का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना कल रात की है जब दो पुजारियों पर 5 लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उनके ऊपर लाठियों और चाकुओं से भी अटैक किया गया। मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस हमले में पुजारी को मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, मगर तब तक आरोपी हमला करके मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आज इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही, बाकी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और हमले के पीछे के कारणों की भी जांच की जा रही है।
दूसरी ओर, ठाणे पुलिस ने आगामी गणपति उत्सव के लिए 51,000 रुपये दान नहीं देने पर एक व्यक्ति को धमकाने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। एक अधिकारी के अनुसार, शनिवार रात शिकायतकर्ता एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय में बैठा हुआ था कि तभी आरोपी वहां पहुंचे। अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि आरोपियों ने उससे अगले महीने होने वाले गणेश उत्सव के लिए दान देने को कहा, लेकिन 38 वर्षीय शिकायतकर्ता ने जब 5,000 रुपये दान देने की बात कही तो वे आक्रामक हो गए।
‘गाली-गलौज की और 51,000 रुपये मांगे’
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और 51,000 रुपये की मांग की। उनमें से एक ने चाकू निकाला और पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे वहां से चले गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। कुछ आरोपियों की पहचान आकाश बिंद, बाबू उर्फ सूरज बिंद, श्रीओम यादव, चंदन गुप्ता और सनी के रूप में हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved