• img-fluid

    मुंबई और रतलाम के अफसर आज से शुरू करेंगे डेमू ट्रेन में आग की जांच

  • April 24, 2023

    • अफसरों का दावा- जिस जनरेटर कार में आग लगी, उसकी बीते महीनों में हुई थी ओवरहॉलिंग

    इंदौर (Indore)। रतलाम से इंदौर (Ratlam to Indore) आ रही डेमू ट्रेन में रविवार सुबह आग लगने की घटना की जांच सोमवार से शुरू होने जा रही है। पश्चिम रेलवे मुंबई मुख्यालय और रतलाम रेल मंडल के अफसर संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट रेलवे को सौंपेंगे। अभी अफसर यह नहीं बता रहे हैं कि जांच रिपोर्ट कितने दिन में आएगी, लेकिन माना जा रहा है कि इस हफ्ते के भीतर ही जांच पूरी कर ली जाएगी।

    रविवार सुबह इंदौर आ रही डेमू ट्रेन के मध्य भाग में लगी जनरेटर कार में आग लग गई थी। ट्रेन को प्रीतमनगर स्टेशन पर रोककर आग बुझाई गई थी। यात्रियों से भरी ट्रेन में आग लगने से लोगों में घबराहट फैल गई थी। बाद में लोग सडक़ मार्ग से जैसे-तैसे बसों और अन्य वाहनों में सवार होकर इंदौर की ओर रवाना हो पाए थे। आग लगने के पीछे के कारणों को लेकर अभी रेल अफसर कुछ कहने से बच रहे हैं और जांच रिपोर्ट का इंतजार करने को कह रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिस जनरेटर कार में आ लगी, कुछ महीने पहले ही उसकी अजमेर डिपो में ओवरहॉलिंग की गई है। फिर भी पश्चिम रेलवे ने घटना को गंभीरता से लिया है। कोच की फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है।


    बाद में धीरे-धीरे चलाकर ट्रेन को महू लाया गया
    जिस डेमू ट्रेन में आग लगी उसे दोपहर में महू के लिए रवाना किया गया। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन में लोको लगाकर धीरे-धीरे 35-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इंदौर होते हुए महू भेजा गया। रात 8.20 बजे यह ट्रेन महू यार्ड पहुंची। आज मुंबई और रतलाम के अधिकारी महू जाकर जले हुए कोच का मुआयना करेंगे।

    डीआरएम बोले-केवल जनरेटर कार ही जली
    अग्निबाण से चर्चा में रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने स्पष्ट किया कि आग से डेमू ट्रेन के केवल जनरेटर कार वाले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। रविवार को दो या तीन कोचों को नुकसान की गलत जानकारी मिली थी। किसी भी यात्री कोच या ऐसी जगह जहां यात्री रहते हैं, वहां आग से किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। डीआरएम ने कहा कि आग लगने का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मुंबई और रतलाम की टीम आज से जांच शुरू करेगी, जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है।

    Share:

    सेहत के लिए बेहद लाभकारी है 6 एक्सरसाइज, शरीर को मजबूत करने के साथ मिलेगी बेहतरीन फिटनेस

    Mon Apr 24 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। शरीर को मानसिक और शारीरिक (mental and physical) रूप से मजबूत और हेल्दी रखने के लिए लोग घंटों जिम में जाकर पसीना बहाते हैं. अगर आप भी शरीर को मजबूत करने और बेहतरीन फिटनेस प्राप्त करने के लिए जिम ज्वाइन करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved