img-fluid

Mumbai: गोरेगांव में 7 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत; 45 घायल

October 06, 2023

मुंबई (Mumbai)। गुरुवार की रात मुंबई ((Mumbai)) के गोरेगांव (Goregaon) में आजाद नगर (Azad Nagar) की एक सात मंजिला इमारत (seven-storey building) में भीषण आग (Major fire) लग गई। इस घटने में अब तक छह लोगों की मौत (six people died) की सूचना है। दिल दहला देने वाले हादसे में 45 लोग घायल (45 people injured) हो गए हैं। उनमें से कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि आग करीब रात के ढाई बजे लगी। घायलों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है।


आग लगने के कारणों की अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्किंग इलाके में रखे पुराने कपड़ों में आग लगी। आग ने पहले पहली और फिर दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। बिल्डिंग की पार्किंग में रखे कार और मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 4 कार और 30 से अधिक बाइक जलकर खाक हो गए हैं। 31 घायलों को एचबीटी ट्रॉमा अस्पताल और 15 को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक, आग गोरेगांव के एमजी रोड स्थित जय भवानी बिल्डिंग में लगी थी। पांच जंबो वॉटर टैंकर, एक टर्न टेबल सीढ़ी और एक एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। आग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दुकानों और ग्राउंड फ्लोर पर खड़े वाहनों में फैल गई। इमारत की मंजिलों और छत पर लोग फंसे हुए थे। सुबह करीब 6 बजे तक आग बुझ गई।

Share:

मस्जिद और मदरसों तक जुड़े ISIS कनेक्‍शन, आतंकी रिजवान के संपर्क में रहे कई मौलाना-शिक्षकों की तलाश

Fri Oct 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । दिल्ली (Delhi)पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त (caught)में आए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी रिजवान अशरफ (terrorist rizwan ashraf)को लेकर स्पेशल टीमों की जांच प्रयागराज (Prayagraj)में भी जारी है। रिजवान के नैनी में रहने और कई मौलाना और मदरसों (Maulana and Madrassas)के शिक्षकों से तालमेल की बात सामने आई है। पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved