img-fluid

तालिबानी अफगानिस्तान पर एक साथ दागे गए कई रॉकेट, आईएसआईएस-के पर शक

September 17, 2021

काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) की राजधानी काबुल(Kabul) में गुरुवार शाम एक साथ कई रॉकेट दागे (fire rockets) गए। यह रॉकेट काबुल में स्थित एक पावर स्टेशन (Power Station) के पास दागे गए हैं। हालांकि इससे किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है।



स्थानीय लोगों का कहना है कि चमतलाह इलेक्ट्रिक सब स्टेशन(Chamtlah Electric Sub Station) को निशाना बनाया गया था, लेकिन हमलावरों का निशाना चूक गया। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस पॉवर प्लान्ट (Power Plant) को निशाना क्यों बनाया गया। तालिबान(Taliban) के कुछ लोग घटना के बाद यहां पहुंचे। पूर्व पुलिस अफसरों को भी स्पॉट पर बुलाया गया।
खबरों के मुताबिक, किसी भी संगठन ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि हमलावर शहर की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बंद करके शायद किसी दूसरी जगह हमला करना चाहते थे।
रॉकेट हमले का शक आईएसआईएस-खुरासान ग्रुप(ISIS-Khorasan Group) पर जताया जा रहा है। इसी आतंकी संगठन ने 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हमला किया था। इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 170 लोगों की मौत हो गई थी। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। यह हमला ऐसे समय में हुआ था जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से बाहर निकल रही थी। इस हमले के खिलाफ अमेरिका ने भी आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमले किए थे, जिसमें कुछ आतंकी मारे गए थे।

Share:

महिला के कमर में बंधा था कुत्‍ते का पट्टा, ट्रेन के दरवाजे में फंसकर दर्दनाक मौत

Fri Sep 17 , 2021
कैलिफोर्निया। अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया(california) में सैन फ्रांसिस्को स्टेशन (San Francisco Station) पर भयानक हादसा (accident) हुआ, जहां एक महिला ट्रेन के दरवाजे में फंस(Woman trapped in train door) गई और उसकी मौत हो गई. महिला ने अपने कुत्ते का पट्टा कमर में लपेटा था, जो ट्रेन के दरवाजे में फंस गया और महिला पटरियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved