नई दिल्ली। अफगानिस्तान(Afghanistan) में नवगठित तालिबान सरकार (Taliban Government) में उपप्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Deputy Prime Minister Mulla Abdul Ghani Baradar) का पाकिस्तानी पासपोर्ट(Pakistani passport) और पहचान-पत्र (identity card) सामने आया है। दोनों दस्तावेजों में उसका नाम मोहम्मद आरिफ आघा (Mohd Arif Agha) के रूप में दर्ज किया गया है। इससे पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के काबुल पर कब्जे के अभियान में तालिबान को मदद देने की खबरों को एक बार फिर बल मिला है। इस तरह से यह साबित होता है कि तालिबान की अफगान की सत्ता में वापसी में पाकिस्तान ने जमकर मदद की है।
मुल्ला बरादर का पाकिस्तानी पहचानपत्र (अनुक्रमांक संख्या : 42201-5292460-5) दस जुलाई 2014 को जारी किया गया था। इसमें उसका जन्म साल 1963 का बताया गया है। वहीं, पिता के नाम के कॉलम में सय्यद एम नजीर आघा लिखा है। यह पहचान-पत्र ताउम्र वैध है। पाकिस्तान के महापंजीयक ने बकायदा इस पर दस्तखत कर रखे हैं। वहीं, मुल्ला बरादर के पाकिस्तानी पासपोर्ट की बात करें तो इसका नंबर ‘जीएफ680121’ है। यह भी दस जुलाई 2014 को जारी किया गया था।
बरादर की खास बातें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved