लखनऊ: यूपी (UP) में उपचुनाव (By-Election) से पहले पोस्टर वार (Poster War) चल रहा है. लखनऊ में बीजेपी ऑफिस (BJP Office) के बाहर सपा संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की होर्डिंग को लेकर सियासी बवाल खड़ा हो गया. होर्डिंग में मुलायम की तस्वीर को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता हैरान रह गए. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह होर्डिंग मुलायम की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने लगवाई क्योंकि होर्डिंग में अपर्णा यादव की भी तस्वीर है.
बीजेपी ऑफिस के बार लगी इस होर्डिंग में नेताजी को उनकी 85वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. इस होर्डिंग को देखकर सपा और बीजेपी में खलबली मच गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ऑफिस के बाहर नेताजी की तस्वीर लगाकर एक अलग मैसेज देने की कोशिश की गई है. अपर्णा के अलावा इस होर्डिंग में चौधरी विवेक बालियान की भी तस्वीर है. कहा ये भी जा रहा है कि यह होर्डिंग अपर्णा ने नहीं बल्कि विवेक बालियान ने लगवाई. इस होर्डिंग पर लिखा है, ‘श्रद्धेय नेताजी की 85वीं जयंती पर शत शत नमन’.
दरअसल, यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव है. इससे पहले यहां पोस्टर्स और नारे को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. हाल के कुछ दिनों में लखनऊ की सड़कों पर जमकर पोस्टर्स वार देखने को मिले हैं. कहीं ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ देखने को मिला तो कहीं ‘सत्ताईस के खेवनहार.’ ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ वाला पोस्टर समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई थी. वहीं, ‘सत्ताईस के खेवनहार’ वाला पोस्टर संजय निषाद के आवास के बाहर लगाया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved