नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सपा संस्थापक और संरक्षक (SP Founder and Patron) मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर शोक जताते हुए कहा (Condoling the Death said) आपातकाल के दौरान (During Emergency) लोकतंत्र के लिए (For Democracy) एक प्रमुख सैनिक थे (Was A Key Soldier) । प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन को अपने लिए पीड़ादायक बताते हुए उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
मुलायम सिंह यादव की अलग पहचान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में कहा, मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और वे राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।
नेता जी के निधन को अपने लिए पीड़ादायक बताते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा, जब हम अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के तौर पर काम कर रहे थे तब मुलायम सिंह यादव के साथ मेरी कई बार बातचीत हुई। हमारी घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम शांति।
उन्होंने विभिन्न अवसरों पर मुलायम सिंह यादव के साथ ली गई अपनी कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सिलसिलेवार कई ट्वीट किए। नेता जी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव के साथ अपनी कई तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा,मुलायम सिंह यादव एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जयप्रकाश और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved