गोरखपुर । यूपी महिला आयोग (UP Women Commission)की उपाध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav)की छोटी बहू अपर्णा यादव (Younger daughter in law Aparna Yadav)ने बड़ा बयान दिया है। मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि मैं सार्वजनिक मंच पर कहना चाहती हूं कि आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। अगर वो रहते तो हो सकता है कि सपा का बीजेपी में विलय हो रहा होता। ये बातें उन्होंने एक चैनल के कार्यक्रम में कहीं।
दो साल पहले बीजेपी ज्वाइन करने वाली अपर्णा यादव को उपचुनाव के ठीक यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। पद मिलने पर नाराजगी की बातें सामने आईं थीं। हालांकि बाद में अपर्णा ने पदभार ग्रहण कर लिया। साल 2022 में अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुईं। उस समय कहा जा रहा था कि उन्हें बीजेपी विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। अपर्णा यादव को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। इसके बाद विधान परिषद को लेकर हुई पर उससे भी वंचित रहीं। फिर 2024 को लेकर अपर्णा यादव का नाम आया कि वह मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं पर पर ऐसा नहीं हुआ।
इससे पहले अपर्णा यादव के राजनीतिक सफर की बात करें तो 2017 में लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में अपर्णा यादव को बीजेपी की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था। वहीं इस चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved