• img-fluid

    मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा और पत्नी साधना ने नहीं किया मतदान, जाने इसकी वजह

  • February 20, 2022

    इटावा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार को वोटिंग के दौरान देश का सबसे बड़ा राजनीतिक कुनबा एक साथ नजर आया। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार के लगभग सभी सदस्यों ने जसवंतनगर विधानसभा (Jaswantnagar Assembly) के सैफई बूथ (Saifai Booth) पर वोट डाला। लेकिन, 2 वोट नहीं पड़े। सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं छोटी बहू अपर्णा यादव (younger daughter-in-law Aparna Yadav) और उनकी सास साधना गुप्ता (Mother-in-law Sadhna Gupta) वोट डालने सैफई नहीं पहुंचीं। ऐसा पहली बार हुआ है कि अपर्णा यादव ने अपना वोट नहीं डाला।

    मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता, बेटे प्रतीक यादव और बहू अपर्णा यादव का नाम सैफई की वोटर लिस्ट में है। इन तीनों लोगों को सैफई स्थित अभिनव स्कूल (Abhinav School in Saifai) में अपने मताधिकार का प्रयोग करना था, लेकिन देर शाम तक कोई भी वोट डालने के लिए नहीं आया। लेकिन लोग सुबह से ही उनके वोट डालने का इंतजार कर रहे थे।


    जानकारी के मुताबिक इससे पहले मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता, बेटे प्रतीक यादव (son Prateek Yadav) और बहू अपर्णा यादव संसदीय चुनाव और विधानसभा चुनाव (parliamentary elections and assembly elections) में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सैफई आते रहे हैं। जबकि अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सदस्यता ग्रहण करने के बाद आज सैफई आने की पूरी उम्मीद थी। हालांकि इससे सैफई की राजनीति का पारा जरूर बढ़ जाता। हालांकि तीनों लोगों के वोट नहीं डालने की वजह सपा द्वारा उनके खिलाफ दुष्प्रचार माना जा रहा है। वैसे वोट नहीं डालने की सही वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।

    बता दे की इटावा में सैफई स्थित कोठी (Kothi in Saifai) ही मुलायम परिवार की राजनीति का सबसे बड़ा केंद्र है। मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव मैदान में उतरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए समर्थन जुटाने मुलायम सिंह यादव बीते गुरुवार को यादव कोठी पर आ गए थे। स्वास्थ्य कारणों की वजह से वह करीब एक साल बाद सैफई स्थित अपने कोठी पर आए तो चाहने वालों ने आशीर्वाद लेने के लिए घेर लिया था।

    Share:

    95 वर्षीय ब्रिटेन की महारानी हुईं कोरोना पॉजिटिव

    Sun Feb 20 , 2022
    लंदन। इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ-II (Queen Elizabeth II of England) का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव (corona virus test positive) आया है और उनमें हल्के, सर्दी जैसे लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं, पैलेस की ओर से आए बयान में कहा गया है कि 95 वर्षीय ब्रिटिश महारानी अभी अपने विंडसर कैसल (Windsor Castle) में ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved