• img-fluid

    मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी गंभीर, मेदांता अस्पताल में चल रहा है इलाज

  • October 08, 2022

    गुरुग्राम। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता मुलायम सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार दोपहर को अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, जिसमें कहा कि मुलायम जी की हालत अभी भी क्रिटिकल है और वो लाइफ़ सेविंग ड्रग (life saving drug) पर है. मेदांता की स्पेशल डॉक्टर की टीम उनके इलाज में जुटी है.



    दरअसल, बीते रविवार से मुलायम सिंह (Mulayam Singh) को आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है, लेकिन डॉक्टरों के लगातार प्रयास के बाद भी उनकी सेहत में अधिक सुधार नहीं हो रहा है. दूसरी ओर सपा संरक्षक का हाल चाल लेने के लिए शुभेच्छुओं का तांता लगा हुआ है. शुक्रवार की सुबह उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे; जहां उन्होंने प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) से मुलाकात करके नेताजी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और यूपी सरकार की ओर से हर संभव सहायदा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.

    बृजेश पाठक के मुलाकात करने पर रामगोपाल यादव ने उनका शुक्रिया किया और कहा कि इससे राजनीति में एक बेहतर संदेश जाता है. बता दें कि यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज सुबह 8 बजे मेदांता अस्पताल पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मुलाकात करके नेताजी के स्वस्थ्य की स्थिति पर अपडेट लिया.

    बता दें, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पिछले कई महीनों से बीमार थे, लेकिन जब अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया. जिसके बाद से उनकी हालत बेहद नाजुक है. एक तरफ यादव परिवार परेशान है तो दूसरी तरफ सपा के कार्यकर्ता भी मुलायम सिंह यादव के लिए अलग-अलग तरीकों से दुआ हवन और प्रार्थना कर रहे हैं. कानपुर में भी पदयात्रा कर सपा संस्थापक की सलामती की दुआ की गई.

    Share:

    Indian Air Force Day : 1971 में पाक ने उड़ाए थे भारत के 9 एयरबेस, 24 घंटे में IAF ने दिया मुंहतोड़ जवाब, जाने पूरा घटनाक्रम

    Sat Oct 8 , 2022
    नई दिल्‍ली । 1971 के युद्ध के अंत में जब लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी (Lt Gen AK Niazi) ने भारतीय सेना (Indian Army) के सामने हथियार डाले. तब एक सीनियर IAF अधिकारी ने पूछा कि आपने सरेंडर क्यों किया? नियाजी ने भारतीय अधिकारी की वर्दी पर लगे विंग्स की ओर इशारा करते हुए कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved