गुरुग्राम। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता मुलायम सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. शुक्रवार दोपहर को अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, जिसमें कहा कि मुलायम जी की हालत अभी भी क्रिटिकल है और वो लाइफ़ सेविंग ड्रग (life saving drug) पर है. मेदांता की स्पेशल डॉक्टर की टीम उनके इलाज में जुटी है.
बृजेश पाठक के मुलाकात करने पर रामगोपाल यादव ने उनका शुक्रिया किया और कहा कि इससे राजनीति में एक बेहतर संदेश जाता है. बता दें कि यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज सुबह 8 बजे मेदांता अस्पताल पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मुलाकात करके नेताजी के स्वस्थ्य की स्थिति पर अपडेट लिया.
बता दें, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पिछले कई महीनों से बीमार थे, लेकिन जब अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया. जिसके बाद से उनकी हालत बेहद नाजुक है. एक तरफ यादव परिवार परेशान है तो दूसरी तरफ सपा के कार्यकर्ता भी मुलायम सिंह यादव के लिए अलग-अलग तरीकों से दुआ हवन और प्रार्थना कर रहे हैं. कानपुर में भी पदयात्रा कर सपा संस्थापक की सलामती की दुआ की गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved