पटना । आरजेडी सुप्रीमो (RJD Supremo) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि समाजवादी वटवृक्ष थे (Was A Socialist Banyan Tree) मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव काफी गमगीन हैं। इस खबर से वह काफी भावुक हो गए हैं। उन्होंने राजनीति में मुलायम सिंह यादव के योगदान की भी सराहना की है।
लालू यादव ने कहा, “मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने समाजवादी आंदोलन को देशभर में काफी आगे बढ़ाया। वह हमारे तो संबंधी थे, हमारी बेटी उनके यहां है। हमको एक घटना याद है, जब हम लोग तिलक चढ़ाने गए थे तो नेताजी ने बिहार भर के जितने लोग गए थे, सबके लिए अलग-अलग इंतेजाम किए थे और सबसे पूछना कि खाया या नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्रार्थना है कि मुलायम जी की आत्मा को ईश्वर शांति दे और अखिलेश व उनके पूरे परिवार को इस क्षति को सहन करने के लिए ताकत मिले।
उन्होंने कहा कि देश की राजनीति और वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में मुलायम सिंह यादव का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि मुलायम भले हमारे बीच से चले गए, लेकिन उनकी यादें जुड़ी रहेंगी। लालू ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव काफी अच्छे साथी थे। अच्छी दोस्ती के अलावा, ये आपस में रिश्तेदार भी हैं। लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के परिवार में ही हुई है। राजलक्ष्मी की शादी मुलायम के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है। तेज प्रताप सिंह यादव मुलायम के भतीजे रणवीर सिंह यादव के बेटे हैं। इस रिश्ते से दोनों नेता आपस में समधी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved