कोलकाता। विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President of Bharatiya Janata Party) का पद छोड़कर (Leaving) तृणमूल कांग्रेस में वापसी (returning to Trinamool Congress) करने वाले मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया है। नदिया जिले के कृष्णानगर में तृणमूल कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब रॉय ने कहा कि यहां से उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होगी और तृणमूल कांग्रेस नेस्तनाबूद हो जाएगी।
इस संबंध में पार्टी सूत्रों ने बताया है कि रॉय ने भूल बस यह बात कही है लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस पर दबाव बढ़ाने के लिए मुकुल में जानबूझकर ऐसा बयान दिया है। मुकुल संगठनात्मक कार्य के लिए आज कृष्णानगर नगरपालिका गए थे। वह अभी भी कृष्णानगर नॉर्थ से भाजपा के विधायक हैं। वह विधानसभा की पीएसी समिति के अध्यक्ष भी हैं। वहीं मुकुल ने उपचुनाव को लेकर कहा, ”चलो उपचुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं कह सकता हूं कि उपचुनाव में तृणमूल की हार होगी। कृष्णानगर में भाजपा अपने वैभव में स्थापित होगी। यहां तृणमूल की हार होगी।” उनके इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved