img-fluid

BJP मे वापसी की अफवाहों पर मुकुल रॉय ने लगाई मुहर, बोले- मैं तो पहले से ही पार्टी में था; कभी धोखा नहीं दिया

April 19, 2023

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता मुकुल रॉय के बीजेपी में फिर से शामिल होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में खूब हड़कंप मचा रही हैं. इस बीच ममता के नेता का बयान सामने आया है. मुकुल रॉय ने कहा है कि वह बीजेपी में थे और हैं, फिर से पार्टी जॉइन करने जैसा कुछ भी नहीं हैं.

उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे. ममता के नेता ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को धोखा नहीं दिया है. जब उन्होंने पार्टी छोड़ी तब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. टीएमसी नेता मुकुल रॉय का कहना है कि उन्होंने बीजेपी को कभी धोखा नहीं दिया.

बड़े नेताओं से बात करने की कोशिश करूंगा- मुकुल रॉय
वहीं बेटे सुभ्रांशु के तबीयत खबार होने वाले आरोप पर टीएमसी नेता ने कहा कि वाकई उनकी तबीयत सही नहीं थी, लेकिन अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी फोन के जरिए कई नेताओं से बात हुई है. वह बड़े नेताओं से भी बात करने की कोशिश करेंगे. मुकुल रॉय ने कहा कि वह टीएमसी से इस्तीफे के बाद ही बीजेपी में शामिल हुए थे.


जब मुकुल रॉय से पूछा गया कि कहीं वह सेंट्रल एजेंसी की जांच के दबाव में आकर तो ऐसा नहीं कर रहे हैं, इस पर उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि ऐसा कई दबाव नहीं है. उन्होंने अरनी मर्जी से बीजेपी में वापसी का फैसला लिया है. बता दें कि जब से मुकुल रॉय एयरपोर्ट से गायब हुए हैं और उनके दिल्ली जाने की बात कही जा रही है, तब से ही उन्होंने टीएमसी नेताओं से कोई संपर्त नहीं रखा है.

वहीं सियासी गलियारों में ये बात आग की तकह फैल गई है कि वह टीएमसी को धोखा देकर एक बार फिर से बीजेपी के साथ होने वाले हैं. हालांकि अब तो उन्होंने खुद ही इस बात पर मुहर लगा दी है. इससे पहले उनके बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर सुभेंदप अधिकारी ने कहा था कि उनके जैसे लोगों में बीजेपी को कोईं दिलचस्पी है ही नहीं.

दो दिन पहले मुकुल रॉय के के बेटे ने एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में उनके पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. कहा ये भी जा रहा था कि वह अकेले गयाब नहीं हुए हैं, उनके साथ उनके दो साथी भी हैं. उनको एयरपोर्ट जाते हुए करीबी लोगों के साथ देखा गया था. उसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं है. लेकिन टाइम बीतते -बीतते पता चला कि वह दिल्ली गए हैं. जिसके बाद पुरानी पार्टी में पासी की खबरें जोर पकड़ने लगीं.

Share:

अतीक अहमद और अशरफ के तीनों हत्यारों की 4 दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर

Wed Apr 19 , 2023
प्रयागराज । अतीक अहमद और अशरफ (Atiq Ahmed and Ashraf) के तीनों हत्यारों (Three Killers) की 4 दिनों की पुलिस रिमांड (4 Days Police Remand) कोर्ट ने (By Court) मंजूर कर ली (Approved) । एसआईटी ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट ने 4 दिनों की ही मंजूरी दी । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved