img-fluid

बंगाल विधानसभा में पीएसी के चेयरमैन बने Mukul Roy

July 09, 2021

कोलकाता। अपेक्षा अनुरूप पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (पीएसी) के चेयरमैन (Chairman of the Public Accounts Committee (PAC)) पद पर मुकुल रॉय (Mukul Roy) को नियुक्त कर दिया। शुक्रवार को विधानसभा में स्पीकर विमान बनर्जी ने यह घोषणा की है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विरोध जताया है।

मुकुल राय को पीएसी के अध्यक्ष बनने की घोषणा पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अध्यक्ष विमान बनर्जी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आज तक विपक्ष की तरफ से ही पीएसी का चेयरमैन बनाया जाता था लेकिन इस बार अध्यक्ष ने परंपरा तोड़ दिया है। भाजपा के किसी भी विधायक ने मुकुल रॉय के नाम का प्रस्ताव नहीं किया था। ऐसे में उन्हें पीएसी अध्यक्ष के तौर पर चुना जाना अनैतिक है। उन्होंने कहा कि मीडिया के कैमरों के सामने उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।


उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक अशोक लाहिरी ने मुख्य सचेतक मनोज टीग्ग का नाम पीएसी अध्यक्ष के तौर पर प्रस्तावित किया था लेकिन विमान बनर्जी ने इसे पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है। सरकार अब पूरी तरह से गैर लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपना रही है। ममता सरकार चाहती है कि सारा खर्च खुद करें और हिसाब भी खुद ही रखे। विपक्ष को इस बारे में भनक तक न लगे।

उन्होंने कहा कि 2017 से पश्चिम बंगाल सरकार ने कैग से ऑडिट नहीं कराया है। 2012- 13 साल से जीटीए का ऑडिट नहीं हुआ। भ्रष्टाचार में विपक्ष बाधा न बने इसीलिए पीएसी का चेयरमैन मनमर्जी से राय को बना दिया गया। अशोक लाहिड़ी जैसे देश के दिग्गज अर्थशास्त्री हमारे पास हैं लेकिन मुकुल रॉय जैसे विफल व्यक्ति को पीएसी अध्यक्ष बनाए जाने की कोई जरूरत नहीं थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बिहार में जदयू सांसद ललन की उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद बढ़ी सियासी गर्मी

Fri Jul 9 , 2021
पटना । केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मुंगेर के सांसद (MP) ललन सिंह (Lallan singh) शुक्रवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से मुलाकात (Meeting) कर राज्य में राजनीति सरगर्मी (Political heat) बढ़ा (Increase) दी है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद चुप्पी साधे रहे ललन सिंह पार्टी के नेता उपेंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved