img-fluid

मुख्तियार की गिरफ्तार पत्नी बोली- राज मेरी सौतन के पास

  • February 21, 2022


    इंदौर। राधिका कुंज जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद कुख्यात भूमाफिया मुख्तियार शेख की पत्नी शबनम उर्फ सब्बो ने पूछताछ के दौरान विजय नगर पुलिस को बताया कि असल राजदार तो उसकी सौतन है, वह तो एक मोहरा है। अब पुलिस शबनम की सौतन की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इससे पहले कल पुलिस ने शबनम को गिरफ्तार किया था। ये प्लॉट मालिकों को धमकाकर भगा देती थी।

    मुख्तियार के भतीजे आशिक की भी पुलिस तलाश कर रही है, जो शबनम के साथ लोगों को डरा-धमकाकर भगा देता था। टीआई तहजीब काजी का कहना है कि मुख्तियार की दूसरी पत्नी की तलाश में पुलिस ने कल रात उसके कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि पुलिस कथित भाजपा नेत्री कमलेश चौहान और उसके पति अमरसिंह की भूमिका की भी जांच कर रही है। यदि जमीन घोटाले में दोनों की भूमिका पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    10 गांव मेवाती गैंग से भरे, ट्रक कटिंग की कई वारदातें कबूलीं

    Mon Feb 21 , 2022
    इंदौर। बेटमा स्थित जीवन ज्योति कॉलोनी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कीएटीएम जलाने वाले मेवाती गैंग के जिन लुटेरों को बेटमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्होंने एक बड़ा राज खोलते हुए बताया कि 10 गांव ऐसे हैं जो उनकी गैंग के अपराधियों से भरे पड़े हैं। इन अपराधियों ने ट्रक कटिंग की कई वारदातों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved