नई दिल्ली (New Delhi)। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Gangster Mukhtar Ansari) के बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट (SC) से पिता को उत्तर प्रदेश (UP) के बाहर किसी अन्य जेल में भेजने का आग्रह किया है। उसने दावा किया है कि उसके पिता की ‘जान को खतरा’ है। मुख्तार अंसारी इस समय उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद है।
संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत उमर अंसारी की ओर से दाखिल रिट याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनके परिवार के सदस्यों को सरकार की ओर से उत्पीड़न का निशाना बनाया गया है और उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि उनके पिता का जीवन गंभीर खतरे में है क्योंकि बांदा जेल में उनकी हत्या करने की साजिश चल रही है।
मुख्तार भाजपा नेता कृष्णानंद राय की हत्या समेत कई अन्य मामलों में आरोपी हैं। याचिका में कहा गया है कि हत्या के आरोपी लोगों में से चार लोगों की पहले ही हत्या हो चुकी है, जो उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मिलीभगत का संकेत देता है।
राजनीतिक लाभ की आशंका
उमर अंसारी का यह भी दावा है कि राजनीतिक लाभ के लिए उनकी योजना को 2024 के आम चुनाव से पहले और संभवतः दिसंबर 2023 के महीने में ही क्रियान्वित किए जाने की आशंका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved