• img-fluid

    आतंक के साम्राज्य पर खड़ी मुख्तार की अवैध इमारत हो रही जमीदोज

  • September 09, 2020

    • नगर निगम,जिला प्रशासन और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कर रही कार्रवाई

    भोपाल। राजधानी के कुख्यात बदमाश और भू माफिया मुख्तार मलिक की श्यामहिला हिल्स स्थित आहाता रूस्तम खां में बनी अवैध इमारत को जमीदोज किया जा रहा है। बुधवार की सुबह मुख्तार की इमारत को तोडऩे के लिए नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता,जिला प्रशासन और भोपाल पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों की अगवाही में मुख्तार के अवैध निर्माण को तोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद था। उल्लेखनीय है कि मुखतार को गोहरगंज से चाय पीते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने कल गिरफ्तार किया था।

    एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि फ रार आरोपी मुख्तार मलिक (54) रायसेन जिले के गौहरगंज इलाके में फ रारी काट रहा है। पुलिस की एक विशेष टीम ने गौहरगंज पहुंचकर आरोपी की तलाश की तो उसके जंगल पैराडाइज नामक ढाबे पर होने का पता चला। आरोपी हमेशा अपने साथ हथियार रखता है, इसलिए पुलिस टीम ने सावधानीपूर्वक इलाके की घेराबंदी की और मुख्तार मलिक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास पिस्टल, मैगजीन और कारतूस रखे मिले, जिन्हें जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि हनुमानगंज थाने में दर्ज अड़ीबाजी के मामले में 20 हजार और कोहेफि जा थाने में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज केस की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुख्तार पर भोपाल के तलैया, बिलखिरिया, एमपी नगर, शाहजहांनाबाद, मिसरोद, जहांगीराबाद, क्राइम ब्रांच, हबीबगंज, हनुमानगंज, कोहेफि जा एवं रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज, सुल्तानपुर तथा उमरावगंज थाने में पचास से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

    इनका कहना है
    मुख्तार के अवैध निमार्ण को पूरी तरह से जमीदोज किया जाएगा। उसका मकान अवैध रूप से कब्जा कर बनाया गया है।
    उपेंद्र जैन, एडीजी भोपाल

    Share:

    उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता की चुनौती

    Wed Sep 9 , 2020
    – गिरीश्वर मिश्र भारत के लिए प्रस्तुत नई शिक्षा नीति देश की ऐसी महत्वाकांक्षी पहल है जो शिक्षा के कलेवर को आमूलचूल बदलने के लिए प्रतिश्रुत दिख रही है। इस तरह की जरूरत बहुत दिनों से अनुभव की जा रही थी परंतु जिस तरह से वर्तमान सरकार ने इसकी योजना बनाने में गम्भीरता दिखाई और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved