• img-fluid

    मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने बैंक से हड़पे 107 करोड़ रूपये, जानिये क्‍या है पूरा मामला

  • August 07, 2021

    लखनऊ: मुख्तार के करीबी गुर्गे ने बैंक (Bank) को 107 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. आरोपी ने बैंक से यह लोन (Loan) कंस्ट्रक्शन कंपनियों के नाम पर लिया. इतना ही नहीं, जब बैंक लोन वापसी की मांग करने लगे तो वह मुख्तार अंसारी के नाम की धमकी देने लगा. अब इस मामले में पुलिस (Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है.

    मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के गुर्गे शकील हैदर (Shakeel Haider) ने हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड (Construction Products Private Limited) और हिन्द बिल्टेक कंपनी (Hind Biltek Company) के नाम पर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank Of India) से 107 करोड़ रुपये के लोन लिए.


    इसके बाद उसने लोन के लिए गिरवी रखी जमीन को कई लोगों को बेच दिया. साथ ही उसने लोन की रकम भी नहीं चुकाई. अब लोन के लिए बैंक कर्मी उसके पास आए, तो उसने उनके मुख्तार के नाम का रसूख दिखाया. अब इस मामले में बैंक की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने हैदर पर चार एफआईआर दर्ज की हैं.

    रजिस्ट्री की फॉरेंसिक जांच कराएगी पुलिस
    हैदर ने हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 65 करोड़ और हिंद बिल्टेक कंपनी के नाम पर 42 करोड़ रुपये का लोन लिया. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर के बाद पीएनबी ने इस मामले में जांच की. जांच के बाद पीएनबी ने शकील पर मामला दर्ज कराया.

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शकील हैदर ने लोन के लिए गिरवी रखी जमीन को फिर कई लोगों को बेच दिया. ऐसे में पुलिस अब बैंक में गिरवी रखी जमीन की रजिस्ट्री की फॉरेंसिक जांच कराएगी.

    Share:

    इन्दौर में एक करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ाई

    Sat Aug 7 , 2021
    मंदसौर का शातिर तस्कर अय्यूब शाह गिरफ्तार इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम (Team) ने कल देर रात मंदसौर ( Mandsaur) के शातिर तस्कर (Vicious Smuggler) को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से एक करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी। वो यहां ड्रग्स (Drugs) की खेप देने आया था। उसे रेलवे स्टेशन (Railway Station) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved