img-fluid

गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा मुख्तार अंसारी के शव को

March 29, 2024


बांदा । मुख्तार अंसारी के शव (Mukhtar Ansari’s Body) को गाजीपुर में (In Ghazipur) सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा (Will be Laid to Rest) । जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रैंक के पांच डॉक्टरों द्वारा किया गया। अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी ।

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।

अंसारी के शव को एंबुलेंस के जरिए बांदा से गाजीपुर ले जाया जाएगा। यहां काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी, जिनके सिर पर 50,000 रुपये का इनाम है, के सुपुर्द-ए-खाक के लिए गाजीपुर पहुंचने की संभावना के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। अफशां पिछले कई महीनों से फरार है।

ज्ञात हो कि करीब ढाई साल से बांदा जेल में बंद पूरब के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी। रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। तब तक मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था।

Share:

मुख्तार अंसारी की मौत से मुझे अंदर से काफी सकून मिल रहा है - मंजू सिंह

Fri Mar 29 , 2024
मऊ । मृत ठेकेदार मन्ना सिंह की पत्नी (Wife of deceased contractor Manna Singh) मंजू सिंह (Manju Singh) ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत से (Due to the death of Mukhtar Ansari) मुझे अंदर से काफी सकून मिल रहा है (I am feeling very Relieved from Within) । माफिया मुख्तार अंसारी का अपराध की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved