• img-fluid

    क्या मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया? विसरा रिपोर्ट में हुआ खुलासा

  • April 23, 2024

    लखनऊ/बांदा.  बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. मुख्तार की विसरा (Viscera) जांच की गई थी, जिसमें जहर (poisoned) नहीं मिला है. विसरा रिपोर्ट को फिलहाल न्यायिक (judicial) टीम को सौंप दिया गया है. अब जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अफसरों को सौंपेगी. मुख्तार अंसारी के परिजनों ने जेल में उन्हें जहर देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद इसको लेकर प्रशासनिक और न्यायिक जांच शुरू हुई थी.


    इससे पहले मुख्तार अंसारी की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई थी, उसमें भी हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बावजूद जेल में जहर दिए जाने के आरोपों की वजह से विसरा लखनऊ में जांच के लिए भेजा गया था.

    28 मार्च को हुई थी मुख्तार की मौत

    बता दें कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन परिजनों ने जहर दिए जाने का आरोप लगाया था. इसके बाद 29 मार्च को मुख्तार के शव को देर रात गाजीपुर पैतृक घर ले जाया गया, जहां 30 मार्च की सुबह कालीबाग कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द ए खाक किया गया.

    मुख्तार के खिलाफ 60 से ज्यादा केस दर्ज थे

    मालूम हो कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ 60 से ज्यादा केस दर्ज थे. इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, सीएलए एक्ट से लेकर एनएसए तक शामिल है. इनमें से उसे 8 मामलों में सजा हो चुकी थी.

    कैसे होती है विसरा जांच?

    किसी की मौत हो जाने के बाद अगर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराती है, तो इस दौरान मरने वाले के शरीर से विसरल पार्ट यानी आंत, दिल, किडनी, लीवर आदि अंगों का सैंपल लिया जाता है, उसे ही विसरा कहा जाता है. अगर किसी शख्स की मौत संदिग्ध हालात में होती है. उसकी मौत के पीछे पुलिस या परिवार को किसी भी तरह का शक होता है, तो ऐसे मामलों में मौत की वजह जानने के लिए विसरा की जांच की जाती है. विसरा की जांच केमिकल एक्जामिनर करते हैं. वो विसरा की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि मौत कैसे हुई और मौत की वजह क्या थी? विसरा रिपोर्ट को न्यायालय में सबूत के तौर पेश किया जाता है.

    Share:

    IPL 2024 : आज चेपॉक में LSG से भिड़ेगी CSK, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11

    Tue Apr 23 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 का 39वां मुकाबला (IPL 2024, CSK Vs LSG Playing-11) आज (23 अप्रैल) चेन्नई (Chennai) के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings- CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) टीम आमने-सामने होंगी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved