img-fluid

मुख्तार अंसारी को जेल में मिली कूलर व मच्छरदानी की सुविधा, बेड और Physiotherapy की लगाई याचिका

May 20, 2021


मऊ। मुख्तार अंसारी को विधायक के लेटर पैड को दुरूपयोग कर अपने करीबियों को आर्म्स लायसेंस दिलाने के मामले में मऊ की अदालत में बुधवार को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। पेशी के दौरान मुख्तार ने जेल प्रशासन से कूलर और मच्छरदानी (Mosquito net) मिलने की बात कही। वहीं उसने अदालत को बताया की से जेल में उसको हार्ड बेड और फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) की सुविधा अभी भी नहीं दी गयी है।

मुख्तार अंसारी के वकील दारोगा सिंह के ऑनलाइन आवेदन (Online Application) का संज्ञान लेकर प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बांदा जेल प्रशासन को आदेशित किया था की जेल मैन्युअल के आधार पर मुख्तार को कूलर, मच्छरदानी, हार्ड बेड,फिजियोथेरेपी आदि की सुविधा मुहैया करवाएं। मुख्तार के वकील ने उसके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इन सब सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की बात की थी।



ऑनलाइन आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया था की मुख्तार को बीपी, शुगर,हाइपरटेंशन ,कमर दर्द की समस्या है। मुख्तार ने वर्चुअल पेशी में बताया कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर हार्ड बेड आदि देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। इस मामले में कोर्ट ने मेडीकल बोर्ड (Medical board) की रिपोर्ट और आदेश को कोर्ट में तलब किया है। बाांदा जेल से इस मामले में आयी रिपोर्ट में यह साफ किया गया है की हार्ड-बेड के तौर पर सीमेंट का चबूतरा पहले से उपलब्ध है।

मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी ने विधायक के लेटर पैड पर अपने करीबी आधा दर्जन लोगों को असलहा लाइसेंस दिए जाने की पैरवी की थी। जांच में पाया गया की असलहा लायसेंस पाने के लिए दर्ज करवाये गए पते गलत हैं। दक्षिणटोला थाना में इसी को आधार बना अंसारी और उसके करीबियों पर मुकदमा दर्ज(File a lawsuit) हुआ था। इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होनी है ।

Share:

अद्भुत प्रथा: यहां मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार नही करते बल्कि साथ रखते हैं शव, ऐसे करते हैं देखभाल

Thu May 20 , 2021
Torajan people : आज हम आपको बतानें जा रहें एक अनोखी प्रथा के बारें में जहां मरने के बाद शवो को दफनाया नही जाता है । इंडोनेशिया (Indonesia) में एक ऐसा समाज है, जहां परिवार के सदस्य की मौत हो जाने पर अंतिम संस्कार या दफनाते नहीं करते बल्कि उन्हें अपने साथ ही रखते हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved