• img-fluid

    Mukhtar Ansari: जेल में जांच के दौरान ही पड़ा था अटैक, एक घंटे जिंदगी और मौत से जूझता रहा

    March 29, 2024

    बांदा (Banda)। बीती 19 मार्च से भले ही मुख्तार (Mafia Don Mukhtar Ansari) को पेट दर्द (stomach pain) की शिकायत रही हो और वह खाने में जहर देने का आरोप लगाता रहा हो, लेकिन उसकी मौत हार्ट अटैक (heart attack) से हुई। जेल सूत्रों की मानें तो मुख्तार को हार्ट अटैक मेडिकल कॉलेज (Medical college) में नहीं बल्कि कारागार में जांच के दौरान ही पड़ गया था। इसके बाद ही आनन फानन अधिकारियों की टीम ने एंबुलेंस (Ambulances) बुलवाकर उसे मेडिकल कॉलेज (Medical college) पहुंचाया, जहां करीब एक घंटे तक मुख्तार जिंदगी और मौत से जूझता रहा।


    रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन इसकी पुष्टि तकरीबन एक घंटे बाद साढ़े दस बजे तब की गई, जब मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया।

    दोपहर से बिगड़ी थी तबीयत, खाई थी सिर्फ खिचड़ी
    दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था। बुधवार तक कुछ फल ही खाए थे। जेल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार दोपहर से उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी थी। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी सेहत की जांच की थी। गुरुवार को मुख्तार ने सिर्फ थोड़ी सी खिचड़ी ही खाई थी।

    Share:

    South Africa में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी यात्री बस, 45 लोगों की मौत

    Fri Mar 29 , 2024
    जोहानसबर्ग (Johannesburg)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक बड़ा सड़क हादसा (Bus Accident) हो गया, जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई। परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transportation) ने बताया कि गुरुवार को एक यात्री बस पुल से नीचे खाई में गिर गई। मंत्रालय ने बताया कि बस बोत्सवाना से मोरिया जा रही थी। हादसे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved