उज्जैन। उज्जैन में मतगणना के दौरान महापौर पद के लिए भाजपा के मुकेश टटवाल (Mukesh Tatwal) और कांग्रेस के महेश परमार (Mahesh Parmar) के बीच कांटे का मुकाबला रहा। आखिर में भाजपा के मुकेश टटवाल ने 923 वोट से जीत दर्ज की। कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार महेश परमार रिकाउंटिंग (recounting) की मांग कर रहे हैं, इनके बीच जीत का अंतर केवल 923 वोट का है।
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार की आपत्ति के बाद कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने पुनः 21( क) की री -काउंटिंग के निर्देश दिए और अब कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार के समर्थक पक्ष में री- काउंटिंग कक्ष में पहुंचे। उधर अधिकारी भी कुछ देर में पहुंचेंगे। फिर से गणना होगी। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि हमने 9 ईवीएम मशीनों की आपत्ति दर्ज कराई थी। उसका भी निराकरण नहीं किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved