img-fluid

वीआईपी के मुकेश सहनी का चिराग को लेकर छलका दर्द, कहा, ‘उनकी नीति यूस एंड थ्रो की रही है’

April 04, 2022


पटना । विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख (VIP Chief)और पूर्व मंत्री (Former Minister) मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने सोमवार को लोजपा (रामविलास) (LJP-Ramvilas) के प्रमुख (Chief) चिराग पासवान (Chirag Paswan) के दिल्ली (Delhi)स्थित सरकारी आवास खाली कराने (Vacating Government Accommodation) को लेकर भाजपा को घेरते हुए कहा कि (Surrounding BJP said) भाजपा की नीति ही ‘यूस एंड थ्रो’ की रही है (His Policy of Use and Throw) ।


एनडीए से निकाले जाने पर सहनी लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। सहनी ने कहा कि आखिर एक साल पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया था और आज उनकी ही पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया गया।

सहनी ने कहा कि चिराग पासवान के पिता आज भी दलितों के दिलों में बसते हैं और आज उनके पुत्र और पत्नी को बेघर कर दिया गया। चिराग खुद कह रहे हैं कि उन्हें तो घर खाली करना ही था, लेकिन बेइज्जत कर घर से निकाला गया। रामविलास पासवान की तस्वीर घर के बाहर फेंक दी गई।

बिहार के पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे साथ क्या हुआ, यह सबको पता है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता तक पहुंचने के लिए किसी का यूस तो करते हैं, लेकिन जब वह अपना हक मांगते हैं तो उन्हें फेंक देते हैं। बिहार के बोचहा विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी अकेले चुनाव मैदान में उतरी है। भाजपा भी यहां चुनाव लड़ रही है।

Share:

Share Market: शेयर बाजार गुलजार, बीएसई का सेंसेक्स 1335 अंक चढ़ा, निफ्टी 18000 के पार बंद

Mon Apr 4 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार गुलजार रहा। हरे निशान पर खुलने के बाद दिन चढ़ने के साथ-साथ कारोबार में तेजी आती गई। इस बीच एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की खबर आने के बाद ये उछाल और बढ़ गया। कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्स जोरदार बढ़त के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved