डेस्क। मुकेश खन्ना को इसलिए तो जाना जाता ही है क्योंकि उन्होंने शक्तिमान का किरदार निभाया था लेकिन उनके चर्चे एक बात को लेकर और होते हैं, वो है उनकी बेबाक और स्पष्ट राय रखने की आदत। शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा को पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के आरोप में 11 अन्य लोगों के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। मुकेश खन्ना ने इस बात पर भी अपनी राय बताई है।
शिल्पा को हो सकती है जानकारी : उनका कहना है कि शिल्पा शेट्टी को इस मामले के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है। हां, यह जरूर हो सकता है कि शिल्पा शेट्टी को इस मामले में जानकारी जरूर हो। उन्होंने यह भी कहा है कि यदी शिल्पा शेट्टी को कुछ भी पता है तो सच्चाई उन्हें खुद से आगे रहकर बता देना चाहिए। ऐसे में जहां अब तक इस मामले में कोई अन्य बॉलीवुड कलाकार इस तरह से नहीं बोला है तो यह माना जा रहा है कि मुकेश वे व्यक्ति हैं, जो कि शिल्पा का समर्थन कर रहे हैं लेकिन सच को सामने देखने की भी इच्छा रखते हैं।
नहीं जाना चाहते मामले की तह तक : मुकेश खन्ना ने इस मामले में यह भी कहा कि पब्लिक, पब्लिक उन्हें उतना ही पता होता है जितना मीडिया दिखाता है। एक जमाने में रेडियो बताता था, अब चैनल और अखबार बताते हैं। मुझे इस मामले में सिर्फ खुशी इस बात की है, चलो ये मामला निकला तो सही। राज कुंद्रा जिम्मेदार है कि नहीं ये मुझे नहीं पता। शिल्पा शेट्टी जिम्मेदार हैं कि नहीं, यह भी मुझे नहीं मालूम और न मुझे इसकी तह तक जाना है।
सुशांत की मौत को किया याद : जिस तरह से हमने देखा कि सुशांत मर्डर केस में ड्रग एंगल सामने आया था, वह ड्रग एंगल केवल सुशांत के समय से नहीं था, वह 50 साल पहले से था। मीडिया जिस तरह से खबरें प्रस्तुत करता है, कभी भी कोई भी खबर ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है। ऐसा लगता है कि इससे बड़ा गुनहगार कोई नहीं है। जबकि संभव है कि कि वह समंदर में एक आदमी हो।”
यह एक प्रकार का अटैक है : मुकेश खन्ना का मानना है कि पोर्नोग्राफी सही नहीं होती है। फिल्में बनाने के लिए बहुत अच्छे जॉनर है लेकिन आप एक ही को पकड़कर बैठ गए हैं क्योंकि आप जानते हैं कि यह अंतरराष्ट्रीय है। यह एक तरह का अटैक है। गांव में अब भी बच्चे पढ़े- लिखे नहीं हैं और उनके हाथ में जब मोबाइल आ जाता है और उन्हें सिर्फ एक क्लिक पर एडल्ट कंटेंट देखने को मिल जाता है।
एडल्ट फिल्मों से होती है खूब कमाई : उन्होंने कहा कि ड्रग्स और एडल्ट फिल्मों से खूब कमाई होती है, इसमें काम करने वाले जरूर एडल्ट हैं लेकिन इसके दर्शक बच्चे भी हैं। इस तरह का कंटेंट बच्चों से एकदम दूर रखना चाहिए। एक समय था जब थिएटर में गेट कीपर उम्र जानकर ही अंदर जाने देता था। देश में एडल्ट कंटेंट को लेकर कोई सख्त कानून बनना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved