• img-fluid

    मुकेश खन्ना ने उड़ाया टाइगर श्रॉफ का मजाक: जानिए क्‍या कहा..

  • November 15, 2024

    मुंबई। रणवीर सिंह को शक्तिमान (Shaktiman to Ranveer Singh) की भूमिका के लिए रिजेक्ट करने के बाद मुकेश खन्ना ने टाइगर श्रॉफ की शक्ल को लेकर मजाक उड़ाया। टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत में फ्लाइंग जट्ट नामक सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी।

    शक्तिमान को लेकर हाल ही में एक्टर मुकेश खन्ना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर मुकेश खन्ना ने बताया कि सुपरहीरो शक्तिमान की भूमिका कौन निभा सकता है। इस दौरान मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से कहा कि रणवीर सिंह इस भूमिका के लिए सही पसंद नहीं हैं। अब एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया कि टाइगर श्रॉफ भी शक्तिमान की भूमिका निभाने में असमर्थ होंगे।



    एक लाइव को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान या अजय देवगन में से कोई भी शक्तिमान का किरदार नहीं निभा सकता, क्योंकि उनके पास पहले से ही एक ‘इमेज’ है। हालांकि, उसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि रणवीर शक्तिमान का किरदार नहीं निभा सकते, क्योंकि उनकी कोई इमेज नहीं है। लेकिन टाइगर श्रॉफ को नकारने के पीछे उनकी एक अलग वजह थी। उन्होंने कहा, “माफ कीजिए, लेकिन अगर टाइगर श्रॉफ किसी बच्चे को शक्तिमान बनकर टॉयलेट फ्लश करने के लिए कहें, तो बच्चा पलटकर उनसे कहेगा, ‘तू बैठ जा’।” उन्होंने आगे कहा, “वह अभी भी बच्चों के बीच बच्चा है, यही उसकी इमेज है। शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए उसके पास वह कद नहीं है, जिसमें गंभीरता मेरी वजह से नहीं, बल्कि उसके किरदार की वजह से थी। शक्तिमान कोई दिमागहीन झगड़ालू नहीं है। उसमें गंभीरता है, वह समझदार है। वह एक विकसित व्यक्ति है, भगवान के लिए। न ही उसके पास आयरन मैन जैसा सूट है, न ही वह सुपरमैन की तरह क्रिप्टन से उड़ा है। उसकी पोशाक पाँच तत्वों के संयोजन से बनाई गई है। आप कल्पना कर सकते हैं कि उसके पास कितनी शक्ति है, और मैं नहीं चाहता कि कोई ऐसा व्यक्ति उसका किरदार निभाए जिसके पास ज़रूरी कद न हो।”

    हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मुकेश खन्ना ने कहा कि रणवीर इस किरदार को निभाने के लिए बेताब हैं, लेकिन कोई भी इस भूमिका को नहीं निभा सकता जब तक कि वह, मुकेश खन्ना, निर्माता के रूप में हां न कहें। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल द्वारा 2022 में एक शक्तिमान फिल्म की घोषणा की गई थी, कहा जा रहा था कि रणवीर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। हालाँकि मुकेश खन्ना ने कई बार रणवीर सिंह को इस रोल के लिए अनफिट कहा है।

    Share:

    ट्रंप नादान... थोथा फरमान... दूसरे देश नहीं लड़ेंगे तो अमेरिकी भूखों मरने लगेंगे

    Fri Nov 15 , 2024
    वकालात शुरू करने वाले बेटे ने अपने वकील पिता से अपनी कामयाबी और बुद्धिमत्ता का इजहार करते हुए कहा कि जिस केस को आपने बरसों से लटकाए रखा था, उसे मैंने एक दिन में ही निपटा दिया… बेटे की इस खुशी पर पिता ने गुर्राते हुए कहा कि मूर्ख! जिस प्रकरण की फीस से मैंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved