मुंबई। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कई बार कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की आलोचना की है। उन्होंने एक अवॉर्ड शो में कपिल पर उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। और वह वही एक मुद्दा हर बार भुनाते रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने कपिल का जिक्र कर, उन पर निशाना साधा है। उन्होंने शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में कहा कि पूरा देश उनके कहे बिना, उनके पैर छूता है। और फिल्म इंडस्ट्री में शालीनता एक ऐसा गुण है, जो तेजी से खत्म हो रहा है।
मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मैं किसी को बता रहा था कि मुझे कपिल शर्मा क्यों पसंद नहीं हैं और मैंने उनके शो में जाने से क्यों मना कर दिया था। और यह सभी के लिए एक आंख खोलने वाली कहानी है, ताकि वो समझ सकें कि फिल्म इंडस्ट्री वास्तव में कैसे काम करती है। गोल्ड अवार्ड्स में, मुझे एक अवॉर्ड दिया जा रहा था, और कपिल शर्मा, जो कि नया नया पैदा हुआ था और कॉमेडी सर्कस कर रहा था, को भी अवॉर्ड दिया जा रहा था। वह मेरे पास आकर बैठ गया और उसने मुझे पहचाना तक नहीं। वह लगभग 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा, और जब उसका नाम आया, तो उसने अवॉर्ड लिया और घर चला गया।’
मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में भी कहा था
मुकेश खन्ना ने इसी पॉडकास्ट में कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पूरे करियर में फर्जी आवाज निकाली है। वह अपने गले से बात करते हैं, पेट से नहीं। एक्टर ने दावा किया था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने सिर्फ ‘दोस्त’ (1974) फिल्म में ही असली अवाज निकाली थी। लेकिन झूठी आवाज के साथ ऐसी छाप छोड़ी की, वह काम कर गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved