img-fluid

मुकेश खन्‍ना ने कपिल शर्मा पर फिर कसा तंज, बोले- ‘नया नया पैदा हुआ था… कोई शिष्टाचार नहीं’

  • April 13, 2025

    मुंबई। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कई बार कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की आलोचना की है। उन्होंने एक अवॉर्ड शो में कपिल पर उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। और वह वही एक मुद्दा हर बार भुनाते रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने कपिल का जिक्र कर, उन पर निशाना साधा है। उन्होंने शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में कहा कि पूरा देश उनके कहे बिना, उनके पैर छूता है। और फिल्म इंडस्ट्री में शालीनता एक ऐसा गुण है, जो तेजी से खत्म हो रहा है।

    मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मैं किसी को बता रहा था कि मुझे कपिल शर्मा क्यों पसंद नहीं हैं और मैंने उनके शो में जाने से क्यों मना कर दिया था। और यह सभी के लिए एक आंख खोलने वाली कहानी है, ताकि वो समझ सकें कि फिल्म इंडस्ट्री वास्तव में कैसे काम करती है। गोल्ड अवार्ड्स में, मुझे एक अवॉर्ड दिया जा रहा था, और कपिल शर्मा, जो कि नया नया पैदा हुआ था और कॉमेडी सर्कस कर रहा था, को भी अवॉर्ड दिया जा रहा था। वह मेरे पास आकर बैठ गया और उसने मुझे पहचाना तक नहीं। वह लगभग 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा, और जब उसका नाम आया, तो उसने अवॉर्ड लिया और घर चला गया।’



    मुकेश खन्ना ने ऋतिक और अमिताभ के बारे में कहा
    मुकेश खन्ना ने इंडस्ट्री के दूसरे लोगों का भी जिक्र किया। कहा कि वो सभी उनके साथ पब्लिक प्लेस पर अच्छे से पेश आते हैं, ‘मैं अमित जी (अमिताभ बच्चन) से कई बार फ्लाइट में मिल चुका हूँ। मैं लंदन से वापस आ रहा था, और वह भी। हम एक-दूसरे को नहीं जानते, लेकिन वह जानते हैं कि हम दोनों एक्टर हैं, इसलिए हमने बात की। ऋतिक रोशन और मैं एयरपोर्ट पर खड़े थे, और वह मुझसे मिले और मुझसे कहा, इस समय इस एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरो खड़े हैं। भले ही आप कभी किसी से मिले न हों, आप उनकी तारीफ करते हैं, और यह हमारी इंडस्ट्री, हमारी बिरादरी है। कपिल शर्मा ने कोई शिष्टाचार नहीं दिखाया।’

    मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में भी कहा था
    मुकेश खन्ना ने इसी पॉडकास्ट में कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पूरे करियर में फर्जी आवाज निकाली है। वह अपने गले से बात करते हैं, पेट से नहीं। एक्टर ने दावा किया था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने सिर्फ ‘दोस्त’ (1974) फिल्म में ही असली अवाज निकाली थी। लेकिन झूठी आवाज के साथ ऐसी छाप छोड़ी की, वह काम कर गई।

    Share:

    तीरंदाजी वर्ल्ड कप में भारत ने जीता गोल्ड, मिक्स कंपाउंड टीम ने अमेरिका में लहराया परचम

    Sun Apr 13 , 2025
    नई दिल्ली । ज्योति सुरेखा वेनाम(Jyothi Surekha Vennam) और ऋषभ यादव(rishabh yadav) की भारतीय मिक्स कंपाउंड (Indian Mix Compound)टीम ने शनिवार को अमेरिका (America)में कड़े फाइनल (Tough finals)में चीनी ताइपे के अपने प्रतिद्वंद्वियों हुआंग आई-जौ और चेन चिह लुन को 153-151 से हराकर तीरंदाजी वर्ल्ड कप चरण एक में गोल्ड जीता। ज्योति सुरेखा वेनाम और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved