• img-fluid

    पान मसाला विज्ञापन करने वाले बॉलीवुड स्टार्स पर फिर भड़के मुकेश खन्ना

  • September 21, 2024

    नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह बेधड़क होकर राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते हैं। हाल ही में, उन्होंने पान मसाला का विज्ञापन (Pan masala advertisement) करने वाले सितारों पर गुस्सा निकाला है।

    बॉलीवुड के कई सितारे पान मसाला का विज्ञापन करते हैं। इस वजह से उन्हें कंगना रनौत समेत कई सितारे खरी-खोटी सुना चुके हैं। शक्तिमान स्टार मुकेश खन्ना ने भी उन बड़े सेलेब्स पर नाराजगी जाहिर की है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। फोटो में एक साइड अजय देवगन (Ajay Devgn) पान मसाला के विज्ञापन में दिख रहे हैं और दूसरे साइड महेश मंजरेकर ऐड कर रहे हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)


    बॉलीवुड स्टार्स पर भड़के मुकेश खन्ना
    इस पोस्ट के साथ मुकेश खन्ना ने कैप्शन में लिखा, “क्या विज्ञापन की दुनिया चकाचौंध की दुनिया, पैसों की दुनिया बन कर रह गई है ? पैसा फेंक तमाशा देख। यही इसका आधार बन गया है ?? पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो।क्या मॉडल्स, एक्टर्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही रह गया है?? उनका जमीर, समाज के प्रति उनका दायित्व , युवाओं के प्रति नगण्य हो गया है। किसी भी चीज, किसी भी प्रोडक्ट के बारे में अच्छा बोलना चाहे वो कितनी भी बुरी क्यों ना हो, उनका धर्म बन गया है ?? क्योंकि उन्हें इस काम के लिए पैसा मिल रहा है।”



    मुकेश खन्ना ने स्टार्स को बुलाया मदारी का बंदर
    मुकेश खन्ना ने आगे लिखा, “पैसा पैसा पैसा!!! कितना कमाओगे पैसा !! इसके बावजूद कि ये आपके पास जरूरत से ज्यादा भी है। जी हां, मैं बड़े-बड़े स्टार्स की बात कर रहा हूं। ऐड बनाने वाले मदारी बन गए हैं और कलाकार उनकी डुग-डुगी पर बंदर नाच दिखा रहे हैं। फिर चाहे ये केसरिया आदाब क्यों ना हो, जंगली रमी क्यों ना हो , गुटका शराब क्यों ना हो। बिना प्रोडक्ट की विश्वसनीयता जांचे कुछ भी बोले चले जा रहे हैं ये लोग! क्यों ? क्योंकि इसके लिए उन्हें बड़ी बड़ी रकमें दी जा रही हैं उनकी फीस के नाम पर।”

    महाभारत एक्टर ने कहा, “समाज, युवा वर्ग, सेहत, लोगों के दिमाग पर उसका कितना बुरा असर पड़ रहा है ये कोई नहीं सोचता। न सरकार,न पुलिस, न सोशल मीडिया चलाने वाले अनेकों प्लेटफार्म। कब रुकेगी ये गंदगी ??उससे बड़ी बात कौन रोकेगा ये गंदगी ????”

    Share:

    पाकिस्तानी सेना के लिए 'कब्रिस्तान' बना वजीरिस्तान, कई सैनिकों की मौत

    Sat Sep 21 , 2024
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान का वजीरिस्तान सूबा पाकिस्तानी सेना (Waziristan Suba Pakistan Army) के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में अफगान तालिबान (Afghan Taliban) और पाकिस्तान तालिबान (TTP) को खदेड़ने के लिए एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया हुआ है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना को इस सैन्य अभियान की भारी कीमत चुकानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved