मुंबई (Mumbai)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) की शादी दुनियाभर में चर्चा में छाई हुई है। 12 जुलाई को हुई इस शादी में दुनियाभर से खास मेहमान पहुंचे थे। इस शादी में मुकेश अंबानी ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी की शादी पर होने वाले खर्च का अनुमान लगभग 5,000 करोड़ रुपये है, जो मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति का सिर्फ 0.5 प्रतिशत है। हालांकि, शादी में इतना खर्च करने के बावजूद भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति घटने की बजाय बढ़ गई है।
दरअसल, हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में एक फीसदी से अधिक तेजी आई है। इससे अंबानी की नेटवर्थ में भी तेजी देखने को मिली।
बात करें मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की तो वह फाइनली अपने प्यार राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इसके बाद 13 जुलाई यानी की आज आशीर्वाद समारोह होगा। वहीं 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी कि वेडिंग रिसेप्शन होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved