मुंबई (Mumbai)। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के तीनों बच्चों को हाल में कंपनी बोर्ड में शामिल किया गया है। कंपनी का कहना है कि अंबानी परिवार के तीनों उत्तराधिकारी कोई वेतन नहीं लेंगे और उन्हें सिर्फ बोर्ड एवं समितियों की बैठकों में शामिल होने की फीस दी जाएगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों को कोई सैलरी नहीं मिलेगी। उन्हें केवल बोर्ड और समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए फीस का भुगतान किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बोर्ड में उनकी नियुक्ति के लिए शेयरधारक की मंजूरी मांगने वाले एक प्रस्ताव में यह जानकारी दी है। बता दें कि 66 वर्षीय मुकेश अंबानी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बाद से कंपनी से एक भी रुपया वेतन के रूप में नहीं लिया है। वहीं अंबानी के चचेरे भाई निखिल और हितल सहित अन्य कार्यकारी निदेशकों को वेतन, अनुलाभ, भत्ते और कमीशन का भुगतान किया जाता है।
मुकेश अंबानी ने पिछले महीने कंपनी की वार्षिक शेयरधारकों की बैठक में घोषणा की थी कि उनके तीन बच्चों आकाश, ईशा और अनंत को रिलायंस के निदेशक मंडल में शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अगली पीढ़ी के नेताओं को तैयार करने और सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए अगले पांच वर्षों तक कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ बने रहेंगे।
रिलायंस ने अब कंपनी के निदेशक मंडल के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए शेयरधारकों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है, “उन्हें बोर्ड या उसकी समितियों की बैठकों में भाग लेने के लिए या बोर्ड द्वारा तय की गई किसी अन्य बैठक के लिए शुल्क के रूप में पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। साथ ही बोर्ड और अन्य बैठकों में भाग लेने के लिए खर्चे और लाभ से संबंधित कमीशन दिया जाएगा।”
रिलायंस के पांच बड़े बिसनेस हैं। रिलायंस के पास दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स और पेट्रोकेमिकल संयंत्र है। इसके अलावा दूरसंचार और डिजिटल व्यवसाय, खुदरा, न्यू एनर्जी और हाल ही में लॉन्च किया गया फाइनेंस व्यवसाय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved