img-fluid

Mukesh Ambani की रिलायंस की हुई ताबड़तोड़ कमाई, मार्केट कैप में 47 हजार करोड़ का इजाफा

May 26, 2023

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और 375 मिनट के कारोबारी सत्र में करीब 47 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वास्तव में गुरुवार देर शाम रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल और डिजिटल आर्म को लेकर एक रिपोर्ट आई थी. जिसमें कहा गया था कि रिटेल में ​आरआईएल की हिस्सेदारी की वैल्यू 111 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और जियो रिलायंस की वैल्यू 88 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. जिसके बाद आज कंपनी के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं.

रिलायंस के शेयरों में जबरदस्त इजाफा

रिलायंस के शेयरों में सप्ताह के आखिर के आखिरी कारोबारी दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी के शेयर में 2.85 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसका मतलब है कि बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 69.45 रुपये प्रति शेयर के इजाफे के साथ 2508 रुपये पर पहुंच गया है. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2510 रुपये पर भी पहुंचा था. वैसे एक दिन पहले कंपनी शेयर फ्लैट लेवल पर 2438.55 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी की कोशिश है कि वह जल्द ही 2,816.35 रुपये के साथ अपने हाई लेवल को पार करे.


कंपनी के मार्केट कैप में 47 हजार करोड़ का इजाफा

इस इजाफे के बाद कंपनी के मार्केट कैप में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप 16,96,814.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 16,49,827.50 करोड़ रुपये पर था. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में एक दिन में या यूं कहें कि 375 मिनट के कारोबारी सत्र में 46,987.16 करोड़ रुपये जमा कर लिए. जानकारों का अनुमान है कि सोमवार को यही मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये को पार कर सकता है.

बाजार को मिला बूस्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे हैविवेट शेयर में इजाफे की वजह से मार्केट को भी बूस्ट मिला. बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 62,501.69 अंकों पर पहुंच गया. सेंसेक्स को अपने लाइफ टाइम हाई को क्रॉस करने और नया रिकॉर्ड कायम करने के लिए 1000 अंकों की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 178.20 अंकों की तेजी के साथ 18,499.35 अंकों पर बंद हुई. अगर और दो दिनों तक निफ्टी में इसी तरह से तेजी जारी रही तो अपने 18,887 अंकों के लाइफ टाइम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी जो उसने एक दिसंबर को कायम किया था.

Share:

सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर छह सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी सुप्रीम कोर्ट ने

Fri May 26 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता (AAP Leader) और दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री (Former Cabinet Minister of Delhi Government) सत्येंद्र जैन को (To Satyendar Jain) मेडिकल ग्राउंड पर (On Medical Grounds) छह सप्ताह के लिए (For Six Weeks) अंतरिम जमानत दे दी (Granted Interim […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved