नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (veteran industrialist mukesh ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अच्छी कंपनी (इंडियाज बेस्ट इंप्लॉयर) है इसका नाम दुनिया की 20 बेस्ट कंपनियों में शुमार (included in the companies) हुआ है. यह बात फोर्ब्स की रैंकिंग (Forbes ranking) में सामने आई है. फोर्ब्स ने वर्ल्ड्स बेस्ट इंप्लॉयर्स रैंकिंग 2022 जारी की है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का नाम दुनिया में 20वें स्थान पर है, जबकि भारत में पहले स्थान पर. रेवेन्यू, प्रॉफिट और मार्केट वैल्यू के हिसाब से मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है.
फोर्ब्स की ग्लोबल रैंकिंग (Forbes Global Ranking) में दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट, उसके बाद आईबीएम, अल्फाबेट और एप्पल के नाम हैं. दुनिया की टॉप कंपनियों में सबसे अधिक अमेरिका की हैं. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि दूसरे से 12वें स्थान तर लगातार अमेरिकी कंपनियां शामिल हैं. मतलब पहले स्थान पर सैमसंग है, तो 2 से 12 तक अमेरिकी कंपनियां शामिल हैं. 13वें स्थान पर जर्मनी की ऑटोमोबिल कंपनी बीएमडब्ल्यू है. दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर अमेजॉन का नाम 14वें और फ्रांस की स्पोर्ट्स कंपनी डीकैथलॉन 15वें स्थान पर है.
तेल से लेकर टेलीकॉम और रिटेल का काम करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज इस लिस्ट में 20वें स्थान पर है. इस कंपनी में 2,30,000 लोग काम करते हैं. भारत में यह सबसे अच्छी रैंकिंग वाली कंपनी साबित हुई है. इस कंपनी ने दुनिया की कई अव्वल कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है जिनमें जर्मनी की मर्सिडीज बेंज, अमेरिकी बेवरेज कंपनी कोका-कोला, जपानी ऑटो कंपनी होंडा और यामाहा और सऊदी अरामको के नाम हैं.
सबसे बड़ी बात ये है कि फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया की 100 कंपनियों में रिलायंस के अलावा किसी का नाम दर्ज नहीं है. एचडीएफसी बैंक 137वें स्थान पर है. बजाज (173वां), आदित्य बिड़ला ग्रुप (240वां), हीरो मोटोकॉर्प (333वां), लार्सन एंड टुब्रो (354वां), आईसीआईसीआई बैंक (365वां), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (455वां), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (499वां), अदानी एंटरप्राइजेज (547वां) और इंफोसिस (668वीं) के नाम हैं. फोर्ब्स ने कहा है कि कोविड महामारी ने कामकाज के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. अधिक सैलरी, अधिक फायदा और वर्क-लाइफ बैलेंस बनाते हुए कर्मचारी अपने उद्देश्यों को सामने रखकर नौकरी करते हैं.
फोर्ब्स ने यह लिस्ट तैयार करने के लिए मार्केट रिसर्च कंपनी स्टेटिस्टा के साथ पार्टनरशिप की. 57 देशों में काम करने वाले 1,50,000 फुल टाइम और पार्ट टाइम कर्मचारियों को सर्वे में शामिल किया गया. इस साल की लिस्ट में 800 कंपनियां शामिल की गईं जिन्हें सबसे अधिक स्कोर मिले. यह रैंकिंग कंपनी की इमेज, आर्थिक दशा, टैलेंट का विकास, जेंडर इक्वेलिटी और सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के आधार पर तैयार की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved