• img-fluid

    मुकेश अंबानी की नई शॉपिंग, 1592 करोड़ रुपये में इस कंपनी पर लगाया दांव

  • September 10, 2022

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड (SPL) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स लिमिटेड (SPTX) के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है। अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के अलावा एसपीएल और एसपीटेक्स के संबंधित उधारदाताओं की मंजूरी का इंतजार है।

    कितने रुपये होंगे खर्च: शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड के अधिग्रहण पर 1,522 करोड़ रुपये और 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस लिहाज से कुल 1,592 करोड़ का अधिग्रहण है। आपको बता दें कि एसपीएल की पोलीमराइजेशन क्षमता 2,52,000 एमटी/वर्ष है और यह पॉलिएस्टर फाइबर, यार्न और टेक्सटाइल ग्रेड चिप्स को डायरेक्ट पोलीमराइजेशन रूट के साथ-साथ टेक्सचराइजिंग के जरिए वैल्यू एडिशन के साथ एक्सट्रूडर स्पिनिंग बनाती है। इसके दो प्लांट दहेज (गुजरात) और सिलवासा (दादरा और नगर हवेली) में स्थित हैं।


    वित्त वर्ष 2019, वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2021 के लिए एसपीएल का कारोबार क्रमश: 2702.50 करोड़, 2249.08 करोड़ और 1768.39 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019, वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2021 के लिए एसपीटेक्स का कारोबार क्रमशः 337.02 करोड़ , 338.00 करोड़ और 267.40 करोड़ रुपये रहा।

    Share:

    झांकी देखकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे छिंदवाड़ा के छात्र की इंदौर में हत्या

    Sat Sep 10 , 2022
    इंदौर। झांकी देख कर दोस्त के कमरे पर जा रहे हैं छिंदवाड़ा के छात्र की पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान हुए विवाद में चाकू मारकर हत्याकर दी। विजयनगर पुलिस ने बताया कि कल इंदौर के रहने वाले मयंक का नामक युवक का जन्मदिन था। जन्मदिन के अवसर पर उसका छिंदवाड़ा निवासी दोस्त गौरव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved