img-fluid

मुकेश अंबानी की बेटी संभालेंगी इस बड़ी कंपनी की जिम्मेदारी

August 29, 2022

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार को 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में अपनी बेटी ईशा (Isha) का परिचय ग्रुप के रिटेल बिजनेस के मुखिया (head of retail business) के तौर पर कराया। इसके साथ ही, उनकी उत्तराधिकार योजना के पुख्ता संकेत मिल गए हैं। इसके पहले, मुकेश अंबानी बेटे आकाश (Akash) को ग्रुप की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) का चेयरमैन नॉमिनेट कर चुके हैं।

मुकेश अंबानी ने 45वीं सालाना आम सभा में ईशा का परिचय खुदरा कारोबार के अगुवा के तौर पर कराया। उन्होंने ईशा अंबानी को खुदरा कारोबार के बारे में बोलने के लिए बुलाते वक्त उन्हें इसका मुखिया बताया। ईशा ने वॉट्सऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन किराना ऑर्डर करने और ऑनलाइन भुगतान करने से जुड़ा एक प्रेजेंटेशन भी दिया।


मुकेश अंबानी की तीन संतानें हैं। ईशा और आकाश दोनों जुड़वां भाई-बहन हैं, जबकि अनंत सबसे छोटे हैं। ईशा की शादी पीरामल समूह के आनंद पीरामल से हुई है। रिलायंस ग्रुप के मुख्यतः तीन कारोबार हैं, जो कि ऑयल रिफाइनिंग एंड पेट्रो-केमिकल्स, रिटेल बिजनेस और डिजिटल बिजनेस (दूरसंचार शामिल) हैं।

इनमें से रिटेल और डिजिटल बिजनेस पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाइयों के अधीन हैं। वहीं तेल-से-रसायन या ओ2सी कारोबार रिलायंस के तहत आता है। नवीन ऊर्जा कारोबार भी मूल कंपनी का ही हिस्सा है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत को तेल एवं ऊर्जा कारोबार का जिम्मा सौंप सकते हैं।

Share:

चीनी सैनिकों ने लद्दाख के डेमचौक में भारतीय चरवाहों को रोका

Mon Aug 29 , 2022
नई दिल्ली: चीनी सैनिकों (chinese soldiers) की एक बार फिर भारत-चीन सीमा (India-China border) पर दादागीरी देखने को मिली है. यहां चीनी सैनिकों ने लद्दाख के डेमचौक (Demchok of Ladakh0 में भारतीय चरवाहों को रोका है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने डेमचौक में सीएनएन जंक्शन पर सैडल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved